जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम चिरपोटी हर घर नल जल ग्राम घोषित…

www.khabarwala.news

schedule
2024-10-28 | 13:21h
update
2024-10-28 | 13:21h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम चिरपोटी हर घर नल जल ग्राम घोषित…

raipur@khabarwala.news

  • प्रधानमंत्री जी के हाथों दिल्ली में जल वाहिनी उर्वशी साहू को मिला प्रमाण पत्र 

दुर्ग, 28 अक्टूबर 2024/ ग्राम चिरपोटी दुर्ग जिले के विकासखंड दुर्ग से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी में स्थित है। ग्राम चिरपोटी में जनसंख्या लगभग 1956 है, जिसमें कुल 450 परिवार है, लगभग 35 परिवार एसी, 55 परिवार एसटी एवं 360 परिवार ओबीसी है। ग्राम चिरपोटी में पेयजल की व्यवस्था के रूप में 15 हैंडपंप है जिसमें से सभी हैंडपंप संचालित है, परन्तु ग्रीष्मकाल के दिनों में अधिकतर हैंडपंप का जल स्तर निचे गिर जाने के कारण सूखे की स्तिथि उत्पन्न हो जाती थी। ग्रामवासी पेयजल के लिए ग्राम से बाहर हैंडपंप और कूपों से पेयजल की पूर्ति करते थे। इस प्रकार ग्रीष्मकाल में ग्राम की महिलाओं को अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ता था।

Advertisement

 

 

पेयजल समस्या निदान हेतु जल जीवन मिशन के तहत कार्य की शुरूवात पेयजल की समस्या के समाधान हेतु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2019 में जल जीवन मिशन की घोषणा कर कार्य की शुरूवात की गई। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम चिरपोटी में सभी घरों को प्रधानमंत्री जी के इस योजना से जोड़ा गया। जल जीवन मिशन के आने के बाद हर घर नल से जल मिलने लगा। ग्रामवासी महिलाआंे को इस योजना से मिल रही है राहत। ग्राम चिरपोटी दुर्ग विकासखंड का पहला गांव बना जिसमें जल जीवन मिशन का कार्य पूर्ण हुआ और ग्राम चिरपोटी हर घर जल ग्राम घोषित हुआ।

जल जीवन मिशन से महिलाआंे का जीवन बदला, जल जीवन मिशन के आने से न केवल महिलाओं को राहत मिल रही है, उसके अलावा महिलाओं की छवि भी बदली है। महिलाए घर के साथ साथ समाज के कल्याण के लिए भी हाथ बटा रही है। जल जीवन मिशन से महिलाओं को पहचान मिल रहा है, वे जल वाहिनी के रूप में काम कर रही है, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत होने वाले विभिन्न प्रशिक्षण में भाग ले रही है।

निम्रिति चौहान उम्र लगभग 34 वर्ष एवं उनकी सहेली ग्राम चिरपोटी में जल वाहिनी है, उनका कहना है कि वर्ष 2017 में वो जब शादी होकर आई तब ग्राम चिरपोटी में पानी की बहुत समस्या थी, घर में पानी की पूर्ति के लिए उन्हें दूर कुवें से पानी लाना पड़ता था। तब नयी जगह नए लोग में उन्हें बहुत कठिनाइयों से जल भरकर लाना पड़ता था। अब जल जीवन मिशन के अंतर्गत घर में ही नल लगने से बहुत सहारा मिला है। इसी प्रकार कुलेश्वरी साहू उम्र लगभग 28 वर्ष ग्राम चिरपोटी की निवासी है। एक गर्भवती महिला के लिए दूर से पानी लेकर आना कितने मुश्किल की बात है, कुलेश्वरी बताती है इस अवस्था में उनका स्वास्थ्य खराब होने के वजह से उनका छोटा बेटा उनकी मदद करता था। उनका पूरा परिवार जल जीवन मिशन के आने से खुश है। उर्वशी साहू उम्र लगभग 50 वर्ष ग्राम चिरपोटी की निवासी है। गृहणी के साथ-साथ जल वाहिनी भी है। वे कहती है जल जीवन मिशन के साथ जुड़ने के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ गया है, पहले घर पर ही रह के काम करती थी अब वो प्रशिक्षण में भाग लेती है, यह ही नहीं बल्कि एक सक्रिय महिला के रूप में काम करने की वजह से उन्हें दिल्ली भेजा गया था माननीय प्रधानमंत्री जी से समारोह में उन्हें प्रमाणपत्र भी मिला है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
28.10.2024 - 13:24:58
Privacy-Data & cookie usage: