www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
बलरामपुर 24 अक्टूबर 2024: शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर और नवीन शासकीय महाविद्यालय रनहत के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘जनजातीय समाज का गौरवशाली अतीत ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान’’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम 25 अक्टूबर 2024 को 10ः30 बजे से शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर में आयोजित होगा।
राष्ट्रीय संगोष्ठी में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के माननीय कुलपति प्रो. अरुण दिवाकर नाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा के कुलसचिव डॉ. एस. पी. त्रिपाठी, सरगुजा संभाग के क्षेत्रीय अपर संचालक उच्च शिक्षा डॉ. रिजवान उल्ला और गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के प्राध्यापक डॉ. के.एन. सिंह सहित देशभर के ख्यातिलब्ध शिक्षाविदों की गरिमामयी उपस्थिति इस संगोष्ठी को विशेष बनाएगी। संगोष्ठी का उद्देश्य जनजातीय समाज के ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान को समझने और राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा के माध्यम से उनके गौरवशाली अतीत को उजागर करना है। शिक्षाविदों और विशेषज्ञों की सहभागिता से यह कार्यक्रम जनजातीय समाज के संदर्भ में नए विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करेगा। इस कार्यक्रम में सभी से सहभागिता की अपील की गई है ताकि यह आयोजन सफल होकर जनजातीय समाज के गौरव को और अधिक मजबूत कर सके।