अन्तर्राज्यीय सीमा से आने वाले अवैध धान पर रहेगी कड़ी निगरानी…

www.khabarwala.news

schedule
2024-10-23 | 14:48h
update
2024-10-23 | 14:49h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
अन्तर्राज्यीय सीमा से आने वाले अवैध धान पर रहेगी कड़ी निगरानी…

raipur@khabarwala.news

  • साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की विस्तृत समीक्षा

बीजापुर, 23 अक्टूबर 2024: खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला स्तर पर नियुक्त नामजद नोडल अधिकारियों को धान के समर्थन मूल्य धान खरीदी हेतु शासन स्तर से निर्धारित अवधि, धान खरीदी हेतु पंजीयन सहित विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए राज्य शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति का बारीकी से अध्ययन करने और शासन के गाईडलाईन के तहत समितियों में भी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर श्री संबित मिश्रा ने दिए।

Advertisement

 

बीजापुर जिला तेलंगाना और महाराष्ट्र राज्य की सीमा से लगे होने के कारण जिले में अवैध धान का आवक होने की संभावना बनी रहती है। किसी भी प्रकार के अवैध धान को जिले के सीमा के भीतर प्रवेश को रोकने अंतराज्यीय चेकपोस्ट में निगरानी बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। धान खरीदी हेतु पटवारियों द्वारा किए गए गिरदावरी का फील्ड वेरिफिकेशन ब्लॉक, जिला एवं वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा जिसके लिए प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी गई।

 

छत्तीसगढ़ शासन के महत्वाकांक्षी योजना नियद नेल्लानार योजना के तहत सर्वे कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही अभिनव पहल जिसके अंर्तगत जन्म के 40 दिवस के भीतर 5 आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके तहत जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड में नाम प्रविष्टि और जाति प्रमाण पत्र शामिल है। इसे अभियान के रूप में सफल बनाने सीएमएचओ एवं विडियो कांफ्रेस से जुड़े समस्त बीएमओ को जन्म प्रमाण पत्र समय-सीमा में जारी करने एवं अन्य प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज पालकों के माध्यम से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, की प्रगति सहित प्रधानमंत्री आवास योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। आरबीसी 6-4 के प्रकरणों में अनावश्यक विलंब न करते हुए मुआवजा की राशि निर्धारित समयावधि में स्वीकृत करने के निर्देश दिए।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, एसडीएम बीजापुर श्री जागेश्वर कौशल सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारीगण, सभी अनुभाग के एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर एवं ब्लाक स्तर के अधिकारीगण वर्चुअली जुड़कर समय-सीमा के बैठक में उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
14.11.2024 - 18:00:19
Privacy-Data & cookie usage: