फाइलेरिया रोग प्रबंधन प्रशिक्षण का किया गया आयोजन…

www.khabarwala.news

schedule
2024-10-23 | 13:38h
update
2024-10-23 | 13:38h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
फाइलेरिया रोग प्रबंधन प्रशिक्षण का किया गया आयोजन…

raipur@khabarwala.news

  • फाइलेरिया रोग प्रबंधन प्रशिक्षण का किया गया आयोजन
  • संक्रमण को रोकने एमएमडीपी किट का किया गया वितरण

बलरामपुर, 23 अक्टूबर 2024: कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले के सभी 06 विकासखण्ड से चिन्हांकित फाइलेरिया मरीजों के लिए जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत कुमार सिंह द्वारा एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. स्नेहा श्री द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, उन्होंने बताया की एमएमडीपी किट के प्रतिदिन उपयोग कर फाइलेरिया मरीज अपने बीमारी को और बढने से काबू पा सकते हैं। उन्होंने बताया कि फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो मच्छर से होने वाली बीमारी है अगर समय पर इसका इलाज नहीं होने से लोगों में दिव्यांगपन होने की संभावना हो सकती है इसलिए शासन ने फाइलेरिया के इलाज में बढ़ावा देते हुए इसे रोकने के प्रयास किये हैं। उन्होंने जिले के सभी मरीजों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक करते हुए एमएमडीपी किट के इस्तेमाल के फायदों के सम्बन्ध में बताया। उन्होंने कहा कि मरीजों को एमएमडीपी किट के नियमित उपयोग से मरीज बीमारी के बढ़ोत्तरी पर काबू पा सकते हैं, लेकिन इसके लिये मरीजों को स्वयं जागरूक होना होगा तभी जाकर फाइलेरिया बीमारी से राहत मिलेगी।

Advertisement

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत कुमार सिंह ने बताया की फाइलेरिया ग्रसित अंगो की सफाई बेहद आवश्यक है, इसकी नियमित साफ-सफाई रखने से संक्रमण का खतरा नहीं रहता और सुजन में कमी आती है। इसके प्रति लापरवाही बरतने से अंग ख़राब होने लगते है, संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए एमएमडीपी किट का उपयोग अवश्य करें।

प्रशिक्षण दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सुबोध सिंह, जिला कायक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का, सलाहकार व विकासखंड से एमआई व मलेरिया तकनिकी पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
17.11.2024 - 01:15:38
Privacy-Data & cookie usage: