raipur@khabarwala.news
रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा ने उम्मीदवार की घोषणा के बाद अब अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, रमेश बैस, तोखन साहू, अरुण साव, विजय शर्मा, सरोज पांडेय, लता उसेंडी, अजय जामवाल, पवन साय, रामविचार नेताम, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल समेत चालीस स्टार प्रचारकों के नाम हैं।
इसके अलावा दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, राजेश मूरत, लखन लाल देवांगन, ओपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल, टंक राम वर्मा, अजय चंद्राकर, चंदूलाल साहू, प्रेम प्रकाश पांडे, लक्ष्मी राजवाड़े, शिव रतन शर्मा, मधुसूदन यादव, निर्मल सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, जगदीश रामू रोहरा, खूबचंद पारख, पुरेन्द्र मिश्रा, मोतीलाल साहू, नंदे साहू, ललित चंद्राकर, गुरु खुशवंत साहिब, अनुज शर्मा, गजेंद्र यादव, शालिनी राजपूत का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है।
कांग्रेस ने बनाया कंट्रोल रूम
उपचुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस से एक कदम आगे ही चल रही है। भाजपा ने कांग्रेस से पहले ही चेहरे की घोषणा कर दी है, जबकि कांग्रेस में अब मंथन का ही दौर चल रहा है। वहीं, कांग्रेस ने चुनावी रणनीति तैयार करने के साथ ही प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया है।
यह कंट्रोल रूम शंकर नगर स्थित प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन, शंकर नगर में बनाया गया है। जिसमें दीपक मिश्रा को प्रभारी बनाया गया है। वहीं, 22 लोगों की इस कमेटी में सलाम रिजवी को समन्वयक, जबकि अन्य को सदस्य बनाया गया है।
13 नवंबर को होगा रायपुर-दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव
रायपुर-दक्षिण विधानसभा सीट पर मतदान 13 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। यह सीट भारतीय जनता पार्टी के विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रायपुर से सांसद चुने जाने के कारण खाली हुई थी। उन्होंने 17 जून को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद 21 जून को इस सीट को आधिकारिक रूप से रिक्त घोषित किया गया था।