raipur@khabarwala.news
नई दिल्ली,18 अक्टूबर 2024: अगले हफ्ते ओडिशा के तट से एक चक्रवाती तूफान टकराने वाला है. यह भविष्यवाणी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने की है. 23 और 24 अक्टूबर के बीच इस तूफान के बनने की प्रक्रिया बंगाल की खाड़ी में शुरू होगी. आइए जानते हैं कि मौसम विभाग ने और क्या-क्या कहा?
ओडिशा के तट पर अगले हफ्ते एक चक्रवाती तूफान आने वाला है. यह जानकारी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दी है. विभाग के एक्सटेंडेड रेंज आउटलुक (ERO) के मुताबिक उत्तरी हिंद महासागर में गुरुवार को साइक्लोनिक डेवलपमेंट शुरू हो चुके हैं. जिसका असर बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक पूरी संभावना है कि 23 और 24 अक्टूबर के बीच बंगाल की खाड़ी के मध्य में एक नए तूफान का जन्म हो. समुद्री सतह का तापमान और मैडेन जूलियन ऑसीलेशन (MJO) की वजह से इलाके में इस तूफान के जन्म को और मजबूती मिलती दिख रही है. इसकी शुरूआत हो चुकी है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन हो रहे हैं.