हल्के वाहनों पर अब नहीं लगेगा टोल टैक्स और भी कई बड़े फैसले लिए…

raipur@khabarwala.news

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शिंदे सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं. एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि- महाराष्ट्र कैबिनेट ने जनता से जुड़े कई फैसले किए हैं. आइए पढ़ते हैं कि महाराष्ट्र कैबिनेट ने कौन से बड़े बड़े फैसले लिए हैं.

✅ कैबिनेट ने एग्री कम्युनिटी के लिए एक निगम की स्थापना को भी मंजूरी दे दी है. ये मुख्य रूप से ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों के आधार पर तैयार किया गया है. इस कम्युनिटी के कामों में मछली पकड़ने, नमक बनाने और धान की खेती में शामिल हैं.

 

✅ कैबिनेट ने सामाजिक कार्य महाविद्यालयों में शिक्षकों के लिए कैरियर एडवांसमेंट योजना को लेकर मंजूरी दी है.

 

✅ इसके अलावा दमनगंगा वन-वे गोदावरी नदी जोड़ो योजना को मंजूरी दी है

 

✅ आष्टी लिफ्ट सिंचाई योजना के लिए रिवाइज्ड अप्रूवल महाराष्ट्र कैबिनेट ने दे दिया

 

✅ महाराष्ट्र कैबिनेट की ओर से वैजापुर के शनिदेवगांव बांध के लिए प्रशासकीय मंजूरी दी गई है.

 

✅ कैबिनेट ने राज्य कृषि निगम की भूमि महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम को ट्रांसफर करने का आदेश दे दिया है

 

✅ ठाणे नगर निगम के प्रशासकीय भवन के लिए पंचपखड़ी क्षेत्र में भूमि का आवंटन किया गया है

 

✅ हाइब्रिड कौशल विश्वविद्यालय के लिए किडकाली में निःशुल्क भूमि आवंटित करने को मंजूरी दी.

 

✅ शहरी इलाकों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 को लागू किया जाएगा.

 

✅ पुणे मेट्रो रेल फेज-II के लिए महाराष्ट्र कैबिनेट ने अप्रवूल दे दिया है.

 

✅ किलारी के किसान सहकारी कारखाने का ब्याज सहित लोन माफ.

 

✅ संकटग्रस्त सहकारी उपसा सिंचाई योजनाओं के बकाया की माफी.

 

✅ सरकारी मेडिकल कॉलेज मिराज में इमरजेंसी सर्विसेज के लिए 3 पद निकाले.

 

✅ चिकित्सा अधिकारियों को पुरानी पेंशन योजना माफ कर दिया.

 

✅ मराठी भाषा जागरूकता पखवाड़ा कराया जाएगा.

 

✅ अन्नासाहेब जावले मराठवाड़ा विकास बोर्ड अध्ययन समूह.

 

✅ ‘उमद’ के लिए अध्ययन समूह.

 

✅ कौशल विश्वविद्यालय का नाम रतन टाटा के नाम पर किया गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *