कौशल पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर…

www.khabarwala.news

schedule
2024-10-14 | 13:09h
update
2024-10-14 | 13:09h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
कौशल पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर…

raipur@khabarwala.news

  • छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी रहे शामिल, युवाओं का किया उत्साहवर्धन

अम्बिकापुर 14 अक्टूबर 2024: छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार अम्बिकापुर के लाइवलीहुड कॉलेज में कौशल पखवाड़ा का सोमवार को शुभारंभ किया गया। इस उद्घाटन समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों से आए प्रशिक्षित हितग्राही और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कौशल पखवाड़ा के अंतर्गत जिले में प्रशिक्षित हितग्राहियों को स्वरोजगार के क्षेत्र से जोड़ते हुए, लघु-घरेलु उद्योग या व्यावसाय प्रारंभ करने के लिये जिले के खादी ग्राम उद्योग, जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, जिला अंत्यावसायी आदि विभागों से सामंजस्य कर ऋण प्रदाय में सहयोग किया जाएगा। कौशल विकास योजनांतर्गत जिले में व्याप्त रोजगार/स्वरोजगार हेतु बाजार मांग के अनुसार हितग्राहियों को उनके रूचि अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करते हुए आजीविका का साधन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे हितग्राही अपने जीविकोपार्जन करने के साथ-साथ अपने परिवार का पालन एवं पोषण बड़ी सरलता से कर सके।

Advertisement

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर, नगर पालिका निगम के पार्षद श्री आलोक दुबे, जनपद उपाध्यक्ष श्री विष्णु दास, अम्बिकापुर जनपद सदस्य श्री गंगा दास शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष श्री विश्व विजय सिंह तोमर ने प्रशिक्षित हितग्राहियों के कौशल पखवाड़ा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने कहा कि, “यह पखवाड़ा उन बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो अपने कौशल को विकसित कर रोजगार पाने की दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं। इस पखवाड़े के तहत विभिन्न प्रकार के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

वहीं पार्षद श्री आलोक दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास केवल रोजगार पाने का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें चाहिए कि हम अपने युवा साथियों को इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।

कौशल पखवाड़ा उद्घाटन समारोह में संयुक्त संचालक रोजगार श्री एस पी त्रिपाठी, डीएसएसडीए सहायक संचालक श्री ललित पटेल, जनपद पंचायत सीईओ श्री आरएस सेंगर, डीपीओ साक्षरता श्री गिरीश गुप्ता, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री एम सिद्दीकी, लाइवलीहुड एपीओ अकरम खान, सुश्री प्रीति तिवारी, श्री रजनीश मिश्रा, श्रीमती इंदु मिश्रा, और श्री विवेक सिंह

मौजूद थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
14.10.2024 - 13:40:57
Privacy-Data & cookie usage: