छत्‍तीसगढ़ में आठ IAS अफसरों का ट्रांसफर,अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग का मिला अतिरिक्त प्रभार…

raipur@khabarwala.news

  • IAS अफसर अन्बलगन पी. खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव नियुक्त।
  • IAS जितेंद्र कुमार शुक्ला को वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार।

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। यहां मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के आठ आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आईएएस अविनाश चंपावत को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

आईएएस अन्बलगन पी. को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का सचिव बनाया गया है। आईएएस टोपेश्वर वर्मा को राजस्व मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

आईएएस रीता शांडिल्य के सेवानिवृत्ति के बाद से राजस्व मंडल के अध्यक्ष का पद रिक्त था। वहीं आईएएस जितेंद्र शुक्ला को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संचालक के साथ-साथ प्रबंध संचालक , वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इन अधिकारियों को मिली ये जिम्मेदारी

अधिकारी का नाम जिम्मेदारी अविनाश चंपावत सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार।अन्बलगन पी. सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का अतिरिक्त प्रभार।टोपेश्वर वर्मा अध्यक्ष, राजस्व मंडल, बिलासपुर।

जितेंद्र कुमार शुक्ला प्रबंध संचालक, वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार।केडी कुंजाम विशेष सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालक, मुद्रण एवं लेखन सामग्री।

रमेश कुमार शर्मा प्रबंध संचालक, मार्कफेड। विनीत नंदनवार संचालक, भू-अभिलेख एवं संयुक्त सचिव, जन शिकायत एवं निवारण विभागडा. फरिहा आलम उप सचिव, श्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *