डोंगरगढ़ में हुई घटना के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर, डिप्टी सीएम ने सुरक्षा बढ़ाने दिए आदेश … – www.khabarwala.news

डोंगरगढ़ में हुई घटना के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर, डिप्टी सीएम ने सुरक्षा बढ़ाने दिए आदेश

– www.khabarwala.news

schedule
2024-10-09 | 04:48h
update
2024-10-09 | 04:48h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
डोंगरगढ़ में हुई घटना के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर, डिप्टी सीएम ने सुरक्षा बढ़ाने दिए आदेश …
डोंगरगढ़ में हुई घटना के बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर, डिप्टी सीएम ने सुरक्षा बढ़ाने दिए आदेश … – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

Advertisement

रायपुर : नवरात्र के दौरान मंदिरों में भीड़ को देखते हुए डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने सुरक्षा के कडे़ प्रबंध के निर्देश दिए हैं। उन्होंने डोंगरगढ़ में हुई घटना पर खेद जताते हुए कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृति को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है। ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो। साथ ही राज्य पुलिस को एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

गृहमंत्री के निर्देश के बाद राज्य पुलिस द्वारा अतिरिक्त बल की तैनाती की जा रही है। साथ ही कड़ी चौकसी बरती जा रही है। बता दें कि नवरात्र में शनिवार को डोगरगढ़ स्थित बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन करने के लिए धमतरी के ग्राम बागतराई की सोनिया साहू की अफरा-तफरी के माहौल में नीचे गिरने और दम घुटने से मौत हो गई।

डोंगरगढ़ में हुई घटना के बाद रतनपुर स्थित मां महामाया और दंडेवाडा़ स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। राज्य पुलिस और स्थानीय जिला प्रशासन के साथ ही मंदिर प्रबंधन की ओर से वालंटियरों की तैनाती की गई है। बैरिकेड्स लगातार भीड़ को रोकने के साथ ही एक-एक करके दर्शनार्थियों को भेजने की व्यव्स्था की गई है।

बता दें कि डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पदयात्री जुट रहे हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे उपवास और पैदल यात्रा के दौरान घबराहट या बेचैनी महसूस न करें। उन्होंने आग्रह किया कि दर्शन के लिए जल्दबाजी न करें और प्रशासन का सहयोग करें।

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
25.03.2025 - 19:29:20
Privacy-Data & cookie usage: