raipur@khabarwala.news
बिलासपुर। राज्य परिषद शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण (एससीइआरटी) द्वारा बीएड व डीएलएड कालेजों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग व सीट आवंटन का आदेश दिया गया। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सबंद्ध 20 शिक्षा महाविद्यालयों में प्रथम चरण में 15 फीसद सीटों में प्रवेश संभव हुआ। 27 सितंबर से अब द्वितीय चरण के लिए प्रवेश दिया जाएगा। उम्मीद है अब आगे संख्या बढ़ेगी। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा प्री बीएड व डीएलएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद एससीइआरटी ने प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया।
प्रथम चरण में प्रवेश के बाद कालेजों में केवल 15 फीसद सीटों में प्रवेश हुआ है। 85 फीसद सीटें खाली रह गई है। पिछले साल भी लगभग ऐसी ही स्थिति थी। द्वितीय चरण के बाद तेजी से सीटों में प्रवेश हुआ था। माना जा रहा है कि इस साल भी लगभग यही स्थिति बनती दिख रही है। प्रथम दो चरणों के बाद सीटें खाली रह जाती हैं, तो तीसरे चरण का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। प्रवेश की सभी प्रक्रिया छत्तीसगढ़ शासन और उच्चतम न्यायालय के आदेशों के तहत संचालित हो रही है। अटल विश्वविद्यालय से सबंद्ध 20 शिक्षा महाविद्यालय हैं जिनमें बीएड के लगभग 2000 और डीएलएड के 2500 से अधिक सीटें है।
30 सितंबर तक होगा प्रवेश
काउंसिलिंग के अगले चरण में द्वितीय सूची के लिए दावा आपत्ति 25 सितंबर तक मोहलत दिया गया था। आज द्वितीय मेरिट सूची का प्रकाशन हुआ। अब कालेजों में 27 से 30 सितंबर तक प्रवेश होगा। जिसे लेकर कालेजों ने पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि प्रत्येक कालेज में बीएड के 100-100 सीट हैं।