raipur@khabarwala.news
- बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सुपोषण के लिए पोषण माह का हो रहा आयोजन
- 23 सितम्बर 2024 तक मनाया जाएगा वजन त्यौहार
बलरामपुर 21 सितम्बर 2024: जिले में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य एवं सुपोषण के लिए पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बच्चों के सुपोषण, माताओं को पोषण आहार प्रदान करने के साथ ही उनके अभिभावकों को पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का वजन त्यौहार 23 सितम्बर 2024 आयोजित किया जाएगा।जिले में बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और सुपोषण को सुनिश्चित करने के लिए ष्पोषण माहष् का आयोजन हो रहा है। इस पोषण माह के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इनमें पोषण से जुड़ी जानकारी, संतुलित आहार के लाभ, स्वच्छता के महत्व और विटामिन और खनिज तत्वों से भरपूर भोजन के बारे में बताया जा रहा है। इसके अलावा, गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष रूप से पोषण जागरूता कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा हैं। डीपीओ श्री बसंत मिंज ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत् आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण माह अंतर्गत जनसमुदाय को पोषण संबंधी परामर्श दिया जा रहा है। इस दौरान, बच्चों के वजन और ऊंचाई की नियमित जांच की जा रही है और जो बच्चे कुपोषित पाए जाते हैं, उन्हें आवश्यक पोषण सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।जिले के आगनवाड़ी केंद्रों में इस अभियान के तहत् कार्यशाला भी आयोजित की जा रही हैं, ताकि समाज के हर वर्ग तक पोषण संबंधी जानकारी पहुंचाई जा सके।