राज्य के बीएड व डीएलएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रथम मेरिट सूची जारी, कॉलेजों में आज से बढ़ेगी भीड़…

raipur@khabarwala.com

बिलासपुर। राज्य के बीएड व डीएलएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए गुरुवार को प्रथम मेरिट सूची का प्रकाशन हुआ। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध 20 महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया के तहत सूची जारी होने के बाद कालेजों में सक्रियता बढ़ गई। पहले दिन हालांकि सन्नाटा पसरा रहा। कल से शिक्षा महाविद्यालयों में भीड़ बढ़ेगी।

व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के परिणाम के बाद राज्य परिषद शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण (एससीइआरटी) ने काउंसिलिंग की प्रक्रिया चरणबद्ध जारी है। छात्रों ने आनलाइन विकल्प फार्म भरने के साथ दावा आपत्ति भी दर्ज कराई थी। जिसके बाद आज पहली मेरिट सूची प्रकाशित की गई है। बीएड और डीएलएड पाठ्यक्रमों में इस साल सीटों को लेकर कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

निजी महाविद्यालयों में एक-एक सीट के लिए प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गई है कि बीएड और डीएलएड की एक सीट के लिए लाखों रुपये तक वसूले जाने की चर्चाएं हैं। हालांकि प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से छत्तीसगढ़ शासन और उच्चतम न्यायालय के आदेशों के अनुसार संचालित की जा रही है। जो छात्र पहली सूची में स्थान नहीं बना पाए हैं वे दूसरी सूची के जारी होने तक इंतजार कर सकते हैं।

प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज

प्रवेश के लिए आवेदन पत्र, प्रिंटेड कापी

प्री बीएड/प्री डीएलएड रिजल्ट की फोटोकापी

10वीं व 12वीं कक्षा अंकसूची की फोटोकापी

स्नातक (प्रथम/द्वितीय/अंतिम वर्ष) अंकसूची की फोटोकापी

स्नातकोत्तर (द्वितीय/अंतिम वर्ष) अंकसूची की फोटोकापी

माइग्रेशन प्रमाण पत्र की मूल प्रति

स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति

चरित्र प्रमाण पत्र की मूल प्रति

स्थायी जाति प्रमाण पत्र की फोटोकापी

निवास प्रमाण की फोटोकापी

गैप सर्टिफिकेट की मूल प्रति

उपनाम परिवर्तन, यदि लागू हो, सक्षम अधिकारी (नोटरी)

वैवाहिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति

पासपोर्ट साइज फोटो तीन, मोबाइल नंबर

परिचय पत्र, आधार कार्ड की फोटोकापी

काउंसिलिंग की प्रक्रिया

विवरण प्रथम चरण कालेज में प्रवेश 19-24सितंबर

द्वितीय सूची दावा आपत्ति 25 सितंबर

द्वितीय सूची जारी करना 26 सितंबर

कालेज में प्रवेश 27-30 सितंबर

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *