raipur@khabarwala.com
- फ़ोटो प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदान की झलक
कवर्धा 17 सितम्बर 2024: राजनांदगांव सांसद श्री संतोष पांडेय ने आज कवर्धा के पीजी कालेज स्थित आडिटेरियम में जनसंपर्क विभाग द्वारा ’विकसित भारत : मोदी जी की संकल्पना थीम पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर कवर्धा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनहरण कौशिक, जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दिनेश चन्दवंशी, उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र साहू, श्री नितेश अग्रवाल, श्री चन्द्र प्रकाश चन्दवंशी, श्रीकांत उपाध्याय, श्री पवन जायसवाल, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, वनमण्डलाधिकारी श्री शशि कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री सन्दीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री निर्भय साहू, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री गुलाब डड़सेना, सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा सैकड़ों संख्या में स्कूली तथा कालेज के विद्यार्थी उपस्थित थे।
सांसद श्री पांडेय सहित सभी अतिथियों ने विकसित भारत : मोदी जी की संकल्पना थीम पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने देश विकसित भारत : मोदी जी की संकल्पना थीम पर आधारित फोटो प्रदर्शनी महज प्रदर्शनी नही वरन, विकसित भारत परिकल्पना का आधार और नीव है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। देश के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हम सबको देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की संकल्प और परिकल्पना को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभानी होगी। सांसद श्री पांडेय ने विकसित भारत बनाने तथा केंद्र सरकार द्वारा संचालित लोककल्याण कारी योजनाओं, कार्यक्रम तथा विकास की परिदृश्य को जनजन तक पहुचाने के लिए फ़ोटो प्रदर्शनी को सार्थक पहल बताया।
फोटो प्रदर्शनी में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन की झांकी तथा उनके द्वारा कर्तव्यनिष्ठा के साथ देश के लिए किए जा रहे कार्यों एवं योगदान की झलक समाहित है। फोटो प्रदर्शनी में बचपन, पाठशाला, माँ से मिला संस्कार, देश भक्ति की शक्ति, किताबों के समंदर के गोताखोर, युवा नमो जीवन एक खोज, हिमालय की गोद में, पावरफुल सीएम, वीआईपी कल्चर को गुडबाय, मोदी 3.0, बाबासाहेब को सच्ची श्रद्धांजलि, 24 घंण्टे भी कम है बंदे में इतना दम है, आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब, संकटमोचक बने मोदी, जल शक्ति से जलक्रांति, एक पेड़ माँ के नाम, डिजिटल हुई पहचान डिजिटल से भुगतान डिजिटल से जीवन आसान, अंतरिक्ष शक्ति, संविधान के अग्रदूत सहित विभिन्न उपलब्धियों की झलक है। फोटो प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग की पत्रिका जनमन का भी निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।