जिले के 838 आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन 12 से 23 सितम्बर तक…

www.khabarwala.news

schedule
2024-09-12 | 10:31h
update
2024-09-12 | 10:31h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
जिले के 838 आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन 12 से 23 सितम्बर तक…

raipur@khabarwala.news

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 12 सितम्बर 2024: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के मार्गदर्शन में गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में 0 से 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए 12 सितम्बर से 23 सितम्बर 2024 तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार आयोजित किया जाना है।

Advertisement

जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार ने बताया कि जिले में 25 हजार बच्चे हैं, जिसमें 0 से 6 तक के बच्चों का वजन एवं ऊंचाई का मापन कलस्टरवार तिथि का निर्धारन करते हुए 180 कलस्टर, 838 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का वजन लिया जायेगा। वजन त्यौहार के दौरान कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की स्थिति का पता लगाया जाएगा। वजन त्यौहार के अवसर पर प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु ग्राम एवं वार्ड स्तरीय, दल का गठन किया जाकर समुदाय के समक्ष ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में सर्वेक्षित बच्चे का वजन लिया जाकर पोषण स्तर का मापन किया जाएगा। बच्चे का वजन, उंचाई, लंबाई का मापन पश्चात ऑनलाईन एन्ट्री wcdcg.in पर किया जाएगा।

वजन त्यौहार में जनसामान्य के लिए भी अपने बच्चे के वजन की एन्ट्री की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए विभाग की क्यूआर कोड का उपयोग कर अपने बच्चे के वजन की एंट्री ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके लिए मोबाईल नम्बर उनका यूजर आईडी होगा तथा प्राप्त ओटीपी से लॉगईन कर सकेंगे। वजन त्यौहार कार्यकम की प्रमाणिकता हेतु सहयोगी स्वैच्छिक संस्थाएं जैसे यूनिसेफ, केयर, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में लिए गये वजन का सत्यापन कराया जाएगा।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
12.09.2024 - 11:01:24
Privacy-Data & cookie usage: