जिले के 22 परीक्षा केंद्रों में होगा हॉस्टल अधीक्षक परीक्षा…

www.khabarwala.news

schedule
2024-09-12 | 10:40h
update
2024-09-12 | 10:40h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
जिले के 22 परीक्षा केंद्रों में होगा हॉस्टल अधीक्षक परीक्षा…

raipur@khabarwala.news

एमसीबी/12 सितंबर 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा 15 सितंबर 2024 दिन रविवार को छात्रावास हॉस्टल अधीक्षक (THS240) की परीक्षा दोपहर 12ः00 से 02ः15 बजे तक जिले के 22 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा को सुचारू रूप से संचालन हेतु पर्यवेक्षक एवं अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। नियुक्त अधिकारी परीक्षा की गोपनीय सामग्री परीक्षा दिनांक 15 सितंबर 2024 को प्रातः 10ः00 बजे अनिवार्य रूप से जिला कोषालय मनेंद्रगढ़ स्ट्रॉग रूम से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे तथा परीक्षा समाप्ति पश्चात् समन्वयक, प्राचार्य शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेंद्रगढ़ जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के पास जमा करेंगे। अधिकारियों एवं परीक्षा केंद्र इस प्रकार है। तरूण कुमार एक्का को 42001 शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेंद्रगढ़, शैलेश कुमार गुप्ता को 42002 शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ, विनय त्रिपाठी को 42003 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़(ई.), सुश्री वैशाली सिंह को 42004 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ (टी.), विकास मिश्रा को 42005 शासकीय हायर सेकेन्ड्री स्कूल लालपुर मनेंद्रगढ, अनिल चौरसिया को 42006 संत जोसेफ स्कूल झगराखाण्ड, अजय कुुमार पैकरा को 42007 सरस्वती विकास विद्यालय मनेंद्रगढ, एस.एस. पैकरा को 42008 विजय इंग्लिश मिडियम स्कूल मनेंद्रगढ, सी.पी.साहू को 42009 दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़, एन.पी. सिंह को 42010 सेंट पैट्रीक एकाडमी स्कूल चौघड़ा मनेंद्रगढ़, लाल सिंह आर्माे को 42011 ब्लोसम ऐकेडमी स्कूल मनेंद्रगढ़, सुश्री शशीकला पैकरा को 42012 यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़, दयानंद तिग्गा को 42013 खालसा हायर सेकेन्ड्री इंग्लिस मिडियम स्कूल मनेंद्रगढ़, संजय श्रीवास्तव 42014 सरस्वती शिशु मंदिर मनेंद्रगढ़, सुश्री विनिता चौरासे को 42015 सरस्वती शिशु मंदिर झगराखण्ड रोड़ मनेंद्रगढ़, जतीन देवांगन को 42016 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नागपुर, बलविन्द्र सिंह को 42017 ज्योति मिशन उच्चतर माध्यमिक विद्यायल सरभोका, विनोद भगत को 42018 भियानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरभोका, बसंत राम को 42019 सरस्वती शिशु मंदिर सरभोका, विनोद जायसवाल को 42020 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलबहरा, पवन कुमार साहू को 42021 शासकीय हाई स्कूल पिपरिया, सुरेन्द्र प्रसाद जायसवाल को 42022 ऐकेडमिक हाईट पब्लिक स्कूल तेन्दुडांड के लिए नियुक्त किया गया है।

Advertisement

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
24.10.2024 - 20:51:06
Privacy-Data & cookie usage: