raipur@khabarwala.news
- मध्य प्रदेश में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
- इंदौर में सड़कें लबालब, आज स्कूलों में छुट्टी
- राजस्थान में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून
नई दिल्ली । देश के बड़े हिस्से में भारी बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले 7 दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 13 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, गोवा में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण भारी बारिश हो रही है।
मुंबई में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंबई और इससे सटे इलाकों में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
अब मौसम विभाग ने रविवार से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इससे लोगों को राहत मिलेगी। मौसम ब्यूरो के अनुसार, ठाणे जिले में भी बहुत भारी बारिश हो सकती है। प्रशासन को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।
पूर्वी राजस्थान के सक्रिय रहेगा मानसून
पूर्वी राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हुआ है। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है।