पूर्व सांसद ने श्रद्धालुओं की बस को हरी झंडी दिखाकर दुर्ग रेल्वे स्टेशन के लिए किया रवाना…

www.khabarwala.news

schedule
2024-08-22 | 12:10h
update
2024-08-22 | 12:10h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
पूर्व सांसद ने श्रद्धालुओं की बस को हरी झंडी दिखाकर दुर्ग रेल्वे स्टेशन के लिए किया रवाना…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 22 अगस्त 2024राज्य शासन की महती योजना श्री रामलला दर्शन योजना के तहत जिले के नागरिक एवं बुजुर्ग श्रद्धालु अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कर रहे हैं। श्री रामलला दर्शन के लिए जिले के बुजुर्ग श्रद्धालुओं का दल प्रतिमाह अयोध्या जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सचिन बघेल ने आज सुबह संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से श्रद्धालुओं की बस को हरी झंडी दिखाकर दुर्ग रेल्वे स्टेशन के लिए रवाना किया, जहां दोपहर में श्रद्धालुजन स्पेशल ट्रेन से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे। इससे पहले पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव और अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सचिन बघेल ने श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर सुखद यात्रा के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय उपस्थित थे। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत जिले के श्रद्धालुओं को अयोध्या में नि:शुल्क श्री रामलला के दर्शन कराया जाएगा। सभी श्रद्धालुओं को परिचय पत्र जारी किया गया। श्रद्धालुओं को सुबह चाय-नाश्ता खिलाकर रवाना किया गया। श्रद्धालुओं को दुर्ग स्टेशन से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा, जहां उन्हें भोजन, नाश्ता, पेयजल सहित सभी आवश्यक सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 2 अनुरक्षक शासकीय कर्मचारियों को साथ भेजा गया है।

Advertisement

अयोध्या धाम की यात्रा के निकले छुरिया निवासी श्री देवानंद और सोहन लाल यादव ने कहा कि अयोध्या धाम में श्री रामलला दर्शन के लिए कभी सोचे नहीं थे कि हमें दर्शन करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा मौका मिला कि छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना से हमें अयोध्या धाम जाने का लाभ मिल रहा है। इसके लिए हम बहुत खुश है। उन्होंने कहा कि आज सुबह परिवार और मोहल्ले वाले बहुत खुशी जाहिर करते हुए इक्कठ्ठा होकर श्री रामलला दर्शन के लिए विदाई दी। अयोध्या धाम की यात्रा के निकली ग्राम शिकारीटोला निवासी श्रीमती भागबती ने कहा कि धन्य है हमारा भाग्य की श्री रामलला दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने योजना निकाली है। जिससे मैं अयोध्या धाम श्री रामलला दर्शन के लिए जा रही हूं। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पदुमतरा निवासी श्री सुखदेव कुर्रे ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय इस कार्य के लिए समर्पित है। गांव से लाने-ले जाने से लेकर भोजन, नाश्ता, पेयजल की पूरी व्यवस्था की गई है। इसके लिए उन्होंने केन्द्र एवं राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त किया। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बरसनटोला निवासी श्री अंजोर सिंह साहू ने कहा कि यह योजना बहुत अच्छी योजना है। इससे गांव-गांव के श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम में श्री रामलला के दर्शन का लाभ मिल रहा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के निवासियों को अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन कराने श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की गई है। योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में 55 वर्ष से अधिक और 75 वर्ष से कम उम्र के बुजुर्ग योजना का लाभ ले सकते हैं। आज यहां राजनांदगांव से रवाना होने वाले श्रद्धालुओं ने श्री रामलला दर्शन के लिए बहुत खुशी व्यक्त की। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत अयोध्या धाम यात्रा के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन ग्राम पंचायत तथा शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकायों में देना होगा। आवेदन के साथ नवीनतम रंगीन फोटो के साथ ही पहचान और निवास के लिए राशनकार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, बिजली बिल, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड या राज्य सरकार द्वारा जारी अन्य दस्तावेज में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक आवेदक अपने नजदीकी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत या जिला पंचायत स्थित कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर श्री मूलचंद लोधी, उप संचालक पंचायत श्री डीके कौशिक, उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी और जाने वाले श्रद्धालु मौजूद थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
08.09.2024 - 14:12:19
Privacy-Data & cookie usage: