प्रयोगशाला सहायक एवं तकनीशियन हेतु भर्ती परीक्षा 25 अगस्त को, दो पालियों में होगी परीक्षा, पर्यवेक्षक नियुक्त…

raipur@khabarwala.news

अम्बिकापुर 20 अगस्त 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 25 अगस्त 2024 को प्रयोगशला सहायक एवं प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। परीक्षा से संबंधित कार्यों के सुचारू रूप से संचालन एवं पर्यवेक्षण कार्य हेतु कलेक्टर सरगुजा द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक परीक्षा की गोपनीय सामग्री 25 अगस्त 2024 को जिला कोषालय अम्बिकापुर के स्ट्रांगरूम से प्रथम पाली हेतु 08:00 बजे एवं द्वितीय पाली हेतु 12:30 बजे तक प्राप्त करेंगे तथा परीक्षा प्रारंभ होने के 01 घण्टा पूर्व संबंधित केन्द्राध्यक्ष को सौंपेंगे।

परीक्षा समाप्ति के पश्चात् केन्द्राध्यक्ष के साथ गोपनीय सामग्री की सील बंद बॉक्स को-ऑर्डिनेटर या प्राचार्य राजीव गांधी शासकीय पीजी कॉलेज अम्बिकापुर के पास जमा कराएंगे।

ये परीक्षा प्रथम पाली में पूर्वान्ह 10:00 से 12:15 बजे तक कुल 14 परीक्षा केन्द्रों में एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 02:00 से 04:15 बजे परीक्षा तक कुल 17 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जावेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *