www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.com
बलरामपुर 12 अगस्त 204: जिले में हो रही लगातार भारी बारिश को दृष्टिगृत रखते हुए कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने नागरिकों से अपील की है कि नदी, नाले, पुल, पुलिया, रपटा पर जलभराव की स्थिति में वहां से गुजरने वाले रास्तों को बाढ़ एवं पानी होने की स्थिति में पार नहीं करें तथा सुरक्षित स्थानों में रहें। इसके साथ ही वर्षा के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक नदी, तालाब व डेम के आसपास पिकनिक मनाने जाते हैं। कई बार थोडी सी लापरवाही से बड़ी घटनाएं घटित हो जाती हैं। कलेक्टर श्री एक्का ने सभी नागरिकों से खतरनाक और गहरे पानी वाली जगहों पर नहीं जाने की अपील की है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को नदी, तालाब इत्यादि में नहाने अथवा पिकनिक के लिए जाने से मना करें।