ग्राम पंचायत ढारा में हर घर तिरंगा, स्वच्छता एवं डायरिया के रोकथाम हेतु चलाया गया जागरूकता अभियान..

raipur@khabarwala.com

राजनांदगांव 12 अगस्त 2024।जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम पंचायत ढारा में स्वच्छता अभियान एवं हर घर तिरंगा अभियान तथा डायरिया के रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों द्वारा तिरंगा रैली एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। सभी को हर घर तिरंगा कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सम्मान के लिए शपथ दिलाई गई एवं हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों द्वारा सायकल रैली निकाल कर तिरंगा फहराने का संदेश दिया गया। स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली, चित्रकारी का आयोजन किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत बस स्टैण्ड, रोड किनारे एवं चौक-चौराहों की साफ-सफाई की गई। रैली के माध्यम से डायरिया के रोकथाम का संदेश दिया गया। ग्रामीणों से हर घर कचरा संग्रहण कार्य करने वाली दीदीयों को स्वच्छता शुल्क देने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर सरपंच, पंच, एसडीएम, सीईओ, बीईओ, प्राचार्य, शिक्षक, ब्लॉक समन्वयक, करारोपन अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, स्कूली बच्चे, ग्रामीण उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *