धमतरी पुलिस,थाना कुरूद,चौकी बिरेझर, सायबर टीम द्वारा नशीली दवाई बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर, की गई वैधानिक कार्यवाही..

www.khabarwala.news

schedule
2024-08-09 | 11:18h
update
2024-08-09 | 11:18h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
धमतरी पुलिस,थाना कुरूद,चौकी बिरेझर, सायबर टीम द्वारा नशीली दवाई बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर, की गई वैधानिक कार्यवाही..

raipur@khabarwala.com

  • आरोपी से जुमला कैप्सूल कुल 238 नग कैप्सूल कीमती 2265.35/- रूपये एवं बिक्री रकम 2800/- कुल 5065.35/- रूपये किया गया जब्त
  • आरोपी के विरुद्ध थाना कुरूद में धारा 22 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध
Advertisement

झानू नागेश / धमतरी -:दिनाँक 08.08.24 को मोबाईल के माध्यम से मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति जो फुल बांह सफेद रंग की छिटदार वाली फुल शर्ट जो अटल बिहारी स्टेडियम के पीछे गेट अटल आवास के पास एक पीला रंग के कैरी बैग में नशीली दवाई रखकर अवैधानिक रूप से बिकी कर रहा है की सूचना पर तत्काल कुरूद पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर घेराबंदी कर आरोपी सुनील सिंह राजपुत पिता श्रीराम चरित्र सिंह उम्र 52 वर्ष साकिन अटल आवास मकान नंबर 88 कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी को पकडकर विधिवत सम्पूर्ण कार्यवाही पर आरोपी सदर के कब्जे से NRX (Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules) SPASMO-PROXYVON PLUS 04 पत्ता प्रत्येक पत्ता में 16-16 नग कैप्सूल भरा हुआ कुल 96 नग कैप्सुल एवं NRX (Dicyclomine Hydrochloride, Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules) SPASCORE-VON PLUS कुल 18 पत्ता 17 पत्ता में 08-08 नग एवं 01 पत्ता में 06 नग कैप्सूल भरा हुआ कुल 142 नग कैप्सुल कुल जुमला कैप्सूल कुल 238 नग कैप्सूल (कुल वजन 91.63 ग्राम) कीमती 2265.35/- रूपये एवं आरोपी के कब्जे से बिक्री रकम 2800/- रूपये मिलने पर गवाहों के समक्ष जब्त कर विधिवत कार्यवाही कर कैप्सूल को सीलबंद किया गया है।
आरोपी सुनील सिंह राजपुत के विरुद्ध थाना कुरूद में अप.क्र.- 350/24 धारा 22 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जा रही है।

*आरोपी का नाम*-: सुनील सिंह राजपुत पिता श्रीराम चरित्र सिंह उम्र 52 वर्ष साकिन अटल आवास मकान नंबर 88 कुरूद थाना कुरूद जिला धमतरी(छ.ग.)

धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब जुआ सट्टा,नशीली दवाई एवं अवैध कारोबारियों के की जारही है वैधानिक कार्यवाही।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी कुरूद निरीक्षक अरुण साहू, उपनिरी. चंद्रकांत साहू,थाना कुरूद से सउनि. कमीलचंद सोरी,पुष्पानंद ध्रुव, प्रआर. राजेश चंद्राकर,आर. रविकांत परिहार,संतोष ध्रुव, पूनम सेन,राजेश बंजारे चौकी बिरेझर से प्रआर. सोहन ध्रुव,जितेंद्र चंद्राकर, तोषण साहू सायबर सेल से प्रआर. देवेंद्र राजपूत आर.गोपाल चंद्राकर,किशोर देशमुख,मुकेश मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
14.11.2024 - 17:57:12
Privacy-Data & cookie usage: