छत्तीसगढ़ जलाशयों को बारिश से मिली संजीवनी, बांधों में 55 प्रतिशत से अधिक पानी…

raipur@khabarwala.com

  • पिछले वर्ष की तुलना में 33 जिलों में 8 फीसद अधिक बारिश हुई है।
  • बारिश के बाद कम वर्षा वाले जिलों की संख्या में भी आई है कमी।

रायपुर। लगातार बारिश के बाद प्रदेश के किसानों को संजीवनी मिली है। बड़े-छोटे जलाशयों में 50 प्रतिशत से अधिक पानी भर चुका है। प्रदेश में 12 बड़े जलाशय हैं। इनमें जलभराव की स्थिति पर गौर करें तो बिलासपुर के खारंग जलाशय में 28 जुलाई की स्थिति में 100 प्रतिशत जलभराव हो चुका है।

प्रदेश में लगातार बारिश के बाद कम वर्षा वाले जिलों की संख्या में भी कमी आई है। 22 जिलों से यह संख्या घटकर अब 10 जिलों तक सिमट कर रह गई है। गंगरेल में 62 प्रतिशत जलभराव हो चुका है। सिकासर में 89 प्रतिशत, मुरुमसिल्ली में 64 व मनियारी में 76 प्रतिशत तक जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है।

प्रदेश के 33 जिलों में कुल बारिश की स्थिति पर गौर करें, तो पिछले वर्ष की तुलना में अब तक आठ प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है। एक हफ्ते पहले प्रदेश के जलाशयों में 34 प्रतिशत ही जलभराव था, जो कि अब 55.26 प्रतिशत हो चुका है।

सरगुजा में 59 प्रतिशत कम बारिश

एक जून से 28 जुलाई तक की स्थिति पर गौर करें, तो सरगुजा में अब तक 59 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। बारिश के मौजूद हालात में सरगुजा की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। इसके अलावा लगातार बारिश के बाद भी सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 41 प्रतिशत, सूरजपुर में 41 प्रतिशत, मनेंद्रगढ़-भरतपुर में 33 प्रतिशत और जशपुर में 49 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है।

प्रदेश के प्रमुख बड़े जलाशयों में जलभराव की स्थिति

जलाशय का नाम जलभराव की स्थिति (28 जुलाई) (वर्ष 2023 में 28 जुलाई की स्थिति में)

मिनीमाता बांगो, कोरबा 48 प्रतिशत 70 प्रतिशत

रविशंकर (गंगरेल), धमतरी 62 प्रतिशत 73 प्रतिशत

तांदुला, बालोद 61 प्रतिशत 84 प्रतिशत

दुधावा, कांकेर 52 प्रतिशत 82 प्रतिशत

सिकासर, 89 प्रतिशत 74 प्रतिशत

खारंग, बिलासपुर 100 प्रतिशत 80 प्रतिशत

सोंढ़ूर, धमतरी 64 प्रतिशत 65 प्रतिशत

मुरुमसिल्ली, धमतरी 64 प्रतिशत 14 प्रतिशत

कोडार, महासमुंद 29 प्रतिशत 48 प्रतिशत

मनियारी, मुंगेली 76 प्रतिशत 72 प्रतिशत

केलो, रायगढ़ 33 प्रतिशत 36 प्रतिशत

अरपाभैसाझार, बिलासपुर 32 प्रतिशत 30 प्रतिशत

इन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश

जिला वास्तविक बारिश सामान्य बारिश अधिक बारिश (प्रतिशत में)

बालोद 710 474 50

बलौदाबाजार 614 443 38

दंतेवाड़ा 759 583 30

धमतरी 614 494 24

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *