27 जुलाई से 10 अगस्त तक नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन..

raipur@khabarwala.com

बलरामपुर 27 जुलाई 2024:  छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जिले के नगरीय निकायों के सभी वार्डों में 27 जुलाई 2024 से 10 अगस्त 2024 के मध्य जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में आम जनों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाएगा। उक्त शिविर में नल कनेक्शन, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, स्वरोजगार के प्रकरण, पेंशन ,साफ-सफाई आदि संबंधित समस्याओं का निराकरण मौके पर किया जाएगा।

 

शिविर के सफल आयोजन नोडल अधिकारी नियुक्त

 

कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार जनसमस्या निवारण पखवाड़े के सफल आयोजन हेतु नगरीय निकायों में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिसमे बलरामपुर विकासखण्ड अंतर्गत उप अभियंता श्री अभिषेक सिंह, रामानुजगंज विकासखण्ड अंतर्गत श्री प्रमेश कुमार ध्रुव उप अभियंता, राजपुर विकासखंड अंतर्गत श्री मुकेश दुबे उप अभियंता, कुसमी विकासखंड अंतर्गत महेंद्र कुमार पैंकरा उप अभियंता, वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत श्री प्रकाश रंजन कुमार अभियंता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

निर्धारित तिथियों में किया जाएगा शिविर का आयोजन

बलरामपुर नगर पालिका परिषद् अंतर्गत 27 जुलाई को ऑडोटोरिम भवन वार्ड-3 व 4, 31 जुलाई को जनपद पंचायत के पास वार्ड-2 व 7, 01 अगस्त को पुराना बस स्टैण्ड के पास वार्ड-5, 6 व 15, 02 अगस्त आंगनबाड़ी केन्द्र-वार्ड-12, 14, 05 अगस्त को हनुमान मंदिर के पास वार्ड-9, 10, 07 को आंगनबाड़ी केन्द्र-वार्ड 01, 08 तथा 09 अगस्त को ज्ञान गंगा स्कूल के पास वार्ड-11, 13 में शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार रामानुजगंज नगर पंचायत अन्तर्गत 27 जुलाई को आंगनबाडी वार्ड-01, 30 जुलाई को आंगनबाड़ी भवन-वार्ड 04, 31 जुलाई को अम्बेडकर भवन वार्ड-03, 01 अगस्त को प्राथमिक शाला बुद्धटोला, 02 अगस्त को राधेश्याम भवन (मिनी टाउन हॉल), 05 अगस्त को काका लरंग साय (कम्यूनिटी टाउन हॉल), 06 अगस्त को आंगनबाड़ी वार्ड-10 सरदार बल्लभ भाई पटेल (शापिंग काम्प्लेक्श के पीछे), 07 अगस्त को प्राथमिक शाला कोईरीटोला, 08 अगस्त को आंगनबाड़ी भवन वार्ड-14, तथा 09 अगस्त को हनुमान मंदिर प्रांगण, राजपुर नगर पंचायत अन्तर्गत 27 जुलाई को सामुदायिक भवन वार्ड-01 एवं 02, 30 जुलाई को सरस्वती शिशु मंदिर के पास वार्ड-03 एवं 04, 31 अगस्त को पौनी परसारी प्रांगण वार्ड-05, 01 अगस्त को हनुमान मंदिर के पास वार्ड-06, 02 अगस्त को अग्रसेन चौक के पास वार्ड-07 एवं 08, 05 अगस्त को प्राथमिक शाला राजपुर वार्ड-09 एवं 10, 06 अगस्त को प्राथमिक शाला खुटनपारा वार्ड-11, 07 अगस्त को आंगनबाड़ी भवन के पास वार्ड-12, 08 अगस्त को आंगनबाड़ी भवन के पास वार्ड-13, 09 अगस्त को आंगनबाडी भवन के पास वार्ड-14 तथा 10 अगस्त को हनुमान मंदिर के पास वार्ड-15, कुसमी नगर पंचायत अंतर्गत 27 जुलाई को माध्यमिक शाला कुम्हारपारा वार्ड-01 एवं 02, 28 जुलाई आंगनबाड़ी केंद्र थाना पारा वार्ड-03 एवं 05, 30 जुलाई प्राथमिक शाला भुरसापारा वार्ड-04, 31 जुलाई मुहर्रम चौक वार्ड-07 एवं 08, 01 अगस्त प्राथमिक शाला बाजार पारा वार्ड-09 एवं 10, 2 अगस्त कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसमी वार्ड-11 एवं 12, 5 अगस्त थान पारा चबूतरा वार्ड-06 एवं 13, 07 अगस्त आयुष्मान केंद्र दर्री पारा वार्ड-14 एवं 15 में, वाड्राफनगर नगर पंचायत अंतर्गत 27 जुलाई को पशु चिकित्सालय वार्ड-01, 31 जुलाई हाट बाजार शेड वार्ड-02 एवं 03, 01 अगस्त दुर्गा मंडप चंदौरी पारा वार्ड-04 एवं 05, 02 अगस्त कृषि विभाग कार्यालय भवन वार्ड-06 एवं 07, 05 अगस्त शासकीय होम्योपैथी अस्पताल वार्ड-08, 07 अगस्त शासकीय प्राथमिक शाला बाजार पारा वार्ड-09, 10 एवं 11, 08 अगस्त प्राथमिक शाला गोटियापारा वार्ड-12 एवं 15, 09 अगस्त पुराना नगर पंचायत भवन वार्ड-13 एवं 14 में शिविर का आयोजन किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *