raipur@khabarwala.com
raipur@khabarwala.com
1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक बिजली फ्री
नई दिल्ली: मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट (Aam Budget 2024-25) पेश किया जा रहा है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार लोकसभा में बजट भाषण पढ़ रही हैं। बजट भाषण से स्पष्ट है कि सरकार का फोकस रोजगार सृजन पर है। इसके लिए तीन योजनाओं का एलान किया गया है। पीएम आवास योजना का विस्तार किया गया है। मुद्रा लोन की सीमा बढ़ाई गई है।
टैक्स पर हुई ये घोषणाएं
टैक्स एक्ट की समीक्षा की जाएगी।
इनकम टैक्स व्यवस्था को आसान बनाया जाएगा।
टीडीएस समय पर नहीं देना अब अपराध नहीं होगा।
कैपिटल गेन टैक्स आसान किया जाएगा।
ये चीजें होंगी सस्ती
मोबाइल फोन
मोबाइल फोन चार्जर
लिथियम बैटरी
बिजली के तार
एक्स रे मशीन
सोना-चांदी के बने गहने
कैंसर के इलाज की दवा पर कस्टम ड्यूटी नहीं
सरकार ने तीन दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाई है। ये दवाएं कैंसर के इलाज में उपयोग होती हैं।
नेचुरल फार्मिंग पर सरकार फोकस, एक करोड़ किसानों को जोड़ेंगे
बजट में सरकार ने नेचुरल फार्मिंग पर जोर दिया है। एक साल में 1 करोड़ किसानों को इससे जोड़ने के लिए योजना का एलान किया गया है। इसके लिए खेती में अनुसंधान, एक्सपर्ट की निगरानी, जलवायु के हिसाब से नई वैरायटी को बढ़ावा दिया जाएगा।
किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं
6 करोड़ किसानों की जमीन का ब्योरा लैंड रजिस्ट्री पर लाया जाएगा।
5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
पीएम आवास योजना का विस्तार, 2 लाख करोड़ का प्रावधान
वित्त मंत्री ने एलान किया कि केंद्र सरकार शहरी आवास के लिए ₹2 लाख करोड़ की सहायता प्रदान करेगी।
सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का विस्तार
वित्त मंत्री ने बड़ा ऐलान किया कि 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री मुहैया कराई जाएगी।
MSME सेक्टर के लिए बड़ी घोषणा
मुद्रा योजना में अब मिलेगा 20 लाख रुपये तक का लोन, पारंपरिक कारीगरों को अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध करवाएगी सरकार…विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
महाबोधि मंदिर का विकास होगा
सरकार ने बिहार में पर्यटन बढ़ाने के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। महाबोधि मंदिर (बोधगया) और विष्णुपद मंदिर (गया) में काशी विश्वनाथ की तर्ज पर विकास कार्य किया जाएगा। राजगीर और नालंदा में भी पर्यटन पर निवेश की घोषणा की गई है।
‘प्लग एंड पले’ औद्योगिक पार्क
सरकार ने 12 औद्योगिक पार्कों को मंजूरी दी है।
5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का एलान
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
महिला-लड़कियों के लिए 3 लाख करोड़ का प्रावधान
बजट में महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं की घोषणा की गई है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
इन राज्यों पर स्पेशल फोकस
बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम की घोषणा की गई है।
इन 9 बिंंदुओं पर केंद्रित है मोदी सरकार का बजट
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एजुकेशन लोन के लिए ई वाउचर्स सुविधा
जिन लोगों को किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, उनको सरकार आसान एजुकेशन लोन देगी। लोन का 3 फीसदी हिस्सा सरकार भरेगी। ऐसे छात्रों को देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए यह लोन दिया जाएगा। इस योजना के तहत एक लाख स्टूडेंट्स के लिए सरकार ई वाउचर्स जारी करेगी।
पहली जॉब के साथ ही खाते में आएंगे 15000 रुपए
सरकार ने कम सैलरी वालों को सरकारी मदद का एलान किया है। घोषणा के अनुसार, पहली नौकरी में 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर EPFO में 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में दी जाएगी।
युवाओं को इंटर्नशिप
1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। इसके लिए सरकार देश की 500 टॉप कंपनियों में प्रावधान करेगी।
बिना गारंटी लोन
सरकार छोटे कारोबारियों को बिना गारंटी के लोन देगी।
मुद्रा लोन सीमा बढ़ाई गई
मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दी गई है।
पीएम आवास योजना का दायरा बढ़ा
पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त आवास बनाए जाएंगे।
आंध्र के लिए वित्तीय पैकेज
आंध्र प्रदेश के लिए केंद्र सरकार ने स्पेशल वित्तीय पैकेज की घोषणा की है। इससे वहां के किसानों की स्थिति सुधरेगा।
बजट की प्राथमिकताएं
कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और लचीलापन
रोजगार एवं कौशल
समावेशी मानव संसाधन विकास एवं सामाजिक न्याय
विनिर्माण एवं सेवाएं
शहरी विकास
ऊर्जा संरक्षण
अवसंरचना
नवाचार, अनुसंधान एवं विकास
नई पीढ़ी के सुधार
हायर एजुकेशन के लिए आसान लोन
हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा।
कृषि क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा
कृषि क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है।
महिला रोजगार पर फोकस
वित्त मंत्री ने रोजगार पर 3 योजनाओं की घोषणा की। युवाओं के साथ ही महिलाओं के रोजगार पर फोकस रहेगा।
अब तक की बड़ी बातें
अन्न योजना एक साल के लिए बढ़ी
रोजगार बढ़ाने के लिए तीन योजनाएं
50 लाख रोजगार पर रहेगा जोर
10 हजार बायो रिसर्च केंद्र बनेंगे
अब तक की बड़ी बातें
भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है।
विकसित भारत का रोडमैप तैयार किया जा रहा है।
सभी के विकास के लिए बजट तैयार किया गया है।
रोजगार बढ़ाने पर सरकार का ध्यान है।
गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के शुरू में कहा, ‘मोदी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है। भारत में महंगाई दर लगातार कम हो रही है। ये बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस है।’
निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू हो चुका है। भाषण के शुरू में उन्होंने मोदी सरकार के लक्ष्यों के बारे में बताया।
सदन की कार्यवाही शुरू
सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला अध्यक्षता कर रहे हैं।
यहां देखिए बजट भाषण लाइव
लोकसभा टीवी पर बजट भाषण का सीधा प्रसारण किया जाएगा नीचे दिए वीडियो में आप भी बजट भाषण लाइव देख सकते हैं।
कभी हरा… कभी लाल निशान
बजट से पहले शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, देखें बीते 10 साल का हाल….अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें
देश की अर्थव्यवस्था पर क्या है सरकार का लक्ष्य
वित्तीय वर्ष दुनिया में देश की अर्थव्यवस्था का स्थान
2014 11वां स्थान
2024 5वां स्थान
2024 चौथे स्थान का लक्ष्य
2028 तीसरे स्थान का लक्ष्य
बजट की प्रतियां संसद भवन पहुंचीं
कड़ी सुरक्षा के बीच बजट की प्रतियां संसद पहुंच पहुंच गई हैं। देखिए वीडियो
9 : 58 : 57 AM
Budget 2024-25 LIVE: थोड़ी देर में होगी कैबिनेट बैठक
थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी। यहां बजट पारित किया जाएगा।
23 July 2024
9 : 55 : 03 AM
Budget 2024-25 LIVE: राष्ट्रपति को सौंपी बजट की कॉपी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने मंत्रालय से राष्ट्रपति भवन पहुंचीं और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बजट की प्रति भेंट की। इस दौरान राष्ट्रपति ने वित्त मंत्री का दही-चीनी खिलाई।
naidunia_image
23 July 2024
9 : 53 : 53 AM
Budget 2024-25 LIVE: क्या चुनिंदा लोगों के लिए होगा बजट?
बजट पेश किए जाने से पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मध्यम और लघु उद्योगों के बारे में कुछ नहीं किया जा रहा है। क्या यह बजट पिछले बजट की तरह पीएम मोदी के कुछ चुनिंदा दोस्तों के लिए होगा?
23 July 2024
9 : 51 : 38 AM
Congress On Budget 2024: बजट से पहले कांग्रेस की प्रतिक्रिया
बजट से पहले कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सरकार से पूछा, ‘सरकार बजट में किसानों, बेरोजगारी, महंगाई के लिए क्या करने जा रही है और इसे कैसे नियंत्रित किया जाएगा? जिस तरह से रुपया गिर रहा है, इसको कैसे कंट्रोल किया जाएगा?
23 July 2024
9 : 43 : 26 AM
Budget Reactions: बजट पर डीएमके की प्रतिक्रिया
सरकार से कोई उम्मीद नहीं है। पिछले दस वर्षों में जो किया था, वो ही जारी रहेगा। निर्मला सीतारमण अपना 7वां बजट पेश कर रही हैं, लेकिन उनके द्वारा पहले पेश किए गए सभी छह बजटों में बहुत सारे वादे पूरे नहीं हुए। उनका बजट देश के कुछ अमीर लोगों के लिए होता है, गरीब लोगों के लिए नहीं। – डीएमके नेता टीकेएस एलंगोवन
23 July 2024
9 : 38 : 16 AM
Budget Record: देश में बजट पेश करने का रिकॉर्ड
वित्त मंत्री कितनी बार बजट पेश किया
मोरारजी देसाई 10 बजट
पी. चिदंबरम 9 बजट
प्रणब मुखर्जी 8 बजट
यशवंत सिन्हा 7 बजट
सीडी देशमुख 7 बजट
निर्मला सीतारमण 7वां बजट
23 July 2024
9 : 29 : 32 AM
Budget Speech: सरकार की 2 सबसे बड़ी चुनौतियां
सरकार के सामने चुनावी वादों को पूरा करना सबसे बड़ी चुनौती है। दूसरी चुनौती है देश को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना। मतलब लोकलुभावन योजनाओं के साथ ही अर्थव्यवस्था की रफ्तार बनाए रखने की चुनौती है।