प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न…

raipur@khabarwala.com

  • फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक

    राजनांदगांव 15 जुलाई 2024प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना 2024-25 के संबंध में जिला पंचायत सभागार में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बैंक, प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी समितियों, लोक सेवा केन्द्रों, ऑनलाईन पंजीयन, बीमा अभिकर्ताओं को बीमा प्रस्ताव स्वीकार करने के नियमों एवं निर्देशों तथा बीमा करने के लिए प्रीमियम जमा करने, खाते से प्रीमियम कटौती करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में बताया गया कि बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत मौसम खरीफ वर्ष 2024-2025 तक जिले के लिए भारतीय कृषि बीमा कंपनी का चयन निविदा के आधार पर हुआ है। किसानों द्वारा प्रदाय किए जाने वाली प्रीमियम दर, खरीफ वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कुल बीमित राशि का 2 प्रतिशत मुख्य फसल धान सिंचित 1200 रूपए, धान असिंचित 900 रूपए एवं अन्य फसल मक्का 900 रूपए, मूंगफल्ली 840 रूपए, मूंग एवं उड़द 540 रूपए, सोयाबीन 960 रूपए, अरहर 760 रूपए, कोदो 320 रूपए, कुटकी 340 रूपए एवं रागी 300 रूपए किसानों द्वारा प्रीमियम राशि देय है। एक ही अधिसूचित क्षेत्र एवं अधिसूचित फसल के लिए अलग-अलग वित्तीय संस्थाओं से कृषि ऋण स्वीकृत होने की स्थिति में किसानों को एक ही स्थान से बीमा कराया जाना है। इसकी सूचना किसानों को संबंधित बैंक को देनी होगी। ऋणी एवं अऋणी किसानों द्वारा समान रकबा, खसरा का दोहरा बीमा कराने की स्थिति में जो रकबा पहले प्रविष्टि की गई हो को स्वीकार किया जाएगा तथा अन्य सभी बीमा को कंपनी द्वारा निरस्त किया कर प्रीमियम की राशि अंतरित (राजसात) किया जाएगा। 

कार्यशाला में इस वर्ष बीमा अधिसूचना में ग्राम आईडी को संशोधन, प्रति हेक्टेयर ऋण मानसीमा, स्थानीकृत आपदा हेतु टोल फ्री नंबर 14447 एवं 18004190344 एवं व्हाट्सएप पर भी क्षति की सूचना स्वीकार किये संबंधी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्री बैंक, क्षेत्रीय प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, लीड बैंक अधिकारी के प्रतिनिधि एवं बैंक व समितियों के अधिकारी उपस्थित हुए। प्रशिक्षण भारतीय कृषि बीमा कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों द्वारा दिया गया। बताया गया कि 15 जुलाई 2024 को कार्यालय वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी राजनांदगांव, 16 जुलाई 2024 को कार्यालय वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी डोंगरगढ़, 18 जुलाई 2024 को कार्यालय वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी छुरिया, 19 जुलाई 2024 को कार्यालय वरिष्ट कृषि विकास अधिकारी डोंगरगांव में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, लोक सेवा केन्द्र प्रभारी, समिति प्रबंधक एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर को कार्याशाला आयोजित कर प्रशिक्षण दिया जायेगा। किसानों से फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 के पूर्व अपने फसलों का बीमा कराने का आग्रह किया गया है। बीमा कराने के लिए किसानों अपने समिति, संबंधित बैंक, बीमा प्रदायक कंपनी भारतीय कृषि बीमा कंपनी, लोक सेवा केन्द्र से संपर्क कर तथा एआईडीई मोबाईल एप से भी अपने फसलों का बीमा करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *