- मुख्यमंत्री द्वारा मितानिनों को मिली सौगात, ऑनलाईन प्रोत्साहन राशि जारी
raipur@khabarwala.com
जिले के 2965 मितानिन के खाते में 2 करोड़ से भी अधिक राशि का किया गया ट्रांसफर
बलरामपुर 14 जुलाई 2024: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा प्रदेश के मितानिन दीदियों को प्रोत्साहन राशि सीधा बैंक खाते में ट्रांसफर किया। इसके अंतर्गत जिले के 2965 मितानिन दीदियों के खाते में 2,01,42, 628 की राशि का ट्रांसफर किया गया।जिसमें जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएएचओ) ऑफिस के सभा कक्ष में मितानिन दीदियों हेतु सम्मान के लिए राज्य से हो रहे इस प्रोत्साहन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर का कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।
इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित ने मितानीन दीदियों के हित में लिए गए सरकार के निर्णय की सराहना करते हुए सभी मितानीन दीदियों को उनके कार्य हेतु प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा बसंत कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए मितानीन दीदियों को हुए भुगतान को उनके हित में शासन का एक महत्त्वपूर्ण कार्य बताते हुए मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्यमंत्री का आभार जताया।
इस दौरान कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री स्मृति एक्का, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनुज टोप्पो,विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री नेत्र प्रकाश सोर सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मितानिन दीदियों का सम्मान किया गया ।एवं सीधे प्रसारण देखने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों में व्यवस्था भी की गई। जिससे मितानीन दीदियों को सीधे प्रसारण का लाभ मिला। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।