छत्‍तीसगढ़ में MBBS की सीटें बढ़कर हुई 2110 सीटें, छात्रों के लिए अच्‍छी खबर…

www.khabarwala.news

schedule
2024-07-15 | 09:16h
update
2024-07-15 | 09:16h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
छत्‍तीसगढ़ में MBBS की सीटें बढ़कर हुई 2110 सीटें, छात्रों के लिए अच्‍छी खबर…

raipur@khabarwala.com

  • प्रदेश के दो नए निजी कॉलेजों को मिली मेडिकल पाठ्यक्रम की मान्यता
  • छत्‍तीसगढ़ में मेडिकल कॉलेजों की संख्या भी 13 से बढ़कर 15 हो गई
  • एमबीबीएस की सीटें बढ़ने से पांच अंक तक गिर सकता है कट ऑफ

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में अब डॉक्टर बनने का सपना हर विद्यार्थी का आसानी से पूरा हो सकता है। प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें 1,910 से बढ़कर 2,110 हो गई हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने प्रदेश के दो निजी कॉकालेजों को मान्यता दी है, जिससे एमबीबीएस की नई 200 सीटें मिली हैं। इन पर इसी सत्र से एडमिशन होगा। नवा रायपुर स्थित कालेज को 150 और दुर्ग स्थित कॉलेज को 50 सीटों की मान्यता मिली है।

Advertisement

 

प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या भी 13 से बढ़कर 15 हो गई है। वर्तमान में दस सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1460 और तीन निजी में 450 सीटें हैं। दो नए को मिलाकर अब प्रदेश में पांच निजी मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे। 200 सीटें बढ़ने का फायदा नीट यूजी क्वालिफाइड छात्रों को होगा। एमबीबीएस की सीटें बढ़ने से कट ऑफ पांच अंक तक गिर सकता है।

 

प्रदेश में सबसे कम फीस

देश में एमबीबीएस की सबसे सस्ती पढ़ाई प्रदेश में हो रही है, जो कि कॉलेजों का दावा है। यहां एक वर्ष की ट्यूशन फीस 7.41 से 7.99 लाख रुपये है। तीन वर्षों में फीस रिवाइज करने का नियम है। हालांकि, अभी फीस विनियामक कमेटी ने फीस रिवाइज नहीं किया है। दूसरी ओर सरकारी मेडिकल कॉलेजों की फीस महज 40 हजार और एम्स की फीस 1,289 रुपये सालाना है। निजी मेडिकल कालेजों में 42.5-42.5 फीसदी सीटें स्टेट व मैनेजमेंट कोटे की होती है। वहीं, 15 फीसदी सीटें एनआरआइ के लिए आरक्षित होती हैं। स्टेट कोटे व मैनेजमेंट की फीस समान होती है।

 

डीएमई डा. यूएस पैकरा ने कहा, दो मेडिकल कालेजों में सीटे बढ़ने का फायदा पात्र छात्रों को होगा। सीटों के बढ़ने से कट आफ मार्क्स भी गिरेगा। स्थानीय छात्रों को मेडिकल कोर्स करने का भी अवसर मिलेगा।

 

फैक्ट फाइल

 

13 मेडिकल कालेज वर्तमान में संचालित

 

10 शासकीय व तीन निजी मेडिकल कालेज वर्तमान में

 

1910 सीटें शासकीय और निजी मेडिकल कालेजों में

 

1460 सीटें शासकीय मेडिकल कालेजाें में

 

2 नए मेडिकल कालेजों इसी सत्र से होगा एडमिशन

 

3 वर्षों में रिवाइस नहीं हुई मेडिकल फीस

 

230 सीटें सबसे ज्यादा रायपुर मेडिकल कालेज में

 

फैक्ट फाइल

 

42.5-42.5 प्रतिशत सीटें स्टेट और मैनेजमेंट कोटे की

 

15 प्रतिशत सीटें एनआरआइ के लिए आरक्षित

 

मेडिकल कालेजों में सीटों की स्थिति

 

रायपुर – 230

 

दुर्ग – 200

 

बालाजी – 150

 

रिम्स – 150

 

शंकराचार्य – 150

 

बिलासपुर – 180

 

अंबिकापुर – 125

 

कोरबा – 125

 

राजनांदगांव – 125

 

महासमुंद – 125

 

कांकेर – 125

 

जगदलपुर – 125

 

रायगढ़ – 100

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
05.04.2025 - 16:11:28
Privacy-Data & cookie usage: