भारत ने पाकिस्तान में Champions Trophy 2025 खेलने से किया इनकार…

www.khabarwala.news

schedule
2024-07-15 | 08:15h
update
2024-07-15 | 08:15h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
भारत ने पाकिस्तान में Champions Trophy 2025 खेलने से किया इनकार…

raipur@khabarwala.com

  • बीसीसीआई और पीसीबी के इस विवाद ने आईसीसी की टेंशन बढ़ा दी है।
  • अगले साल पाकिस्तान में होना है आयोजन
  • BCCI कर चुका है टीम भेजने से इनकार
  • हाइब्रिड मॉडल के लिए पाक तैयार नहीं

इस्लामाबाद :  बीसीसीआई ने तय किया है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। इस पर अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की प्रतिक्रिया आई है।

Advertisement

न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पीसीबी ने तय किया है कि वह इस बार बीसीसीआई की जिद के आगे नहीं झुकेगा। पीसीबी अड़ा है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में ही होग। यदि भारतीय टीम इसमें खेलने के लिए नहीं आती है, तो पाकिस्तान की टीम भी 2026 टी20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएगी।

बता दें, बीसीसीआई ने मांग की है कि एशिया कप 2023 की तर्ज पर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी हाईब्रिड मॉडल पर हो। मतलब, भारत के मुकाबले किसी अन्य देश (श्रीलंका, दुबई या ओमान) में हो। बहरहाल, पीसीबी ने इससे भी इनकार कर दिया है।

आईसीसी की बैठक में होगा फैसला

Champions Trophy 2025: अब धमकी देने पर उतारू पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं आया तो…Champions Trophy 2025: अब धमकी देने पर उतारू पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं आया तो…

भारत और पाकिस्तान बोर्डों की तनातनी के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की टेंशन बढ़ गई है।

आने वाले दिनों में कोलंबो में ICC का वार्षिक सम्मेलन होगा। यहां अंतिम फैसला लिए जाने की उम्मीद है।

इस बैठक में बीसीसीआई और पीसीबी, दोनों के प्रतिनिधि उपस्थिति रहेंगे। दोनों पक्ष यहां अपनी राय रखेंगे।

पीसीबी ने तय किया है कि आईसीसी की बैठक में किसी भी हाइब्रिड मॉडल का जोरदार विरोध करेगा।

पिछली बार हुआ था नुकसान, इस बार अड़ा पाकिस्तान

एशिया कप 2023 के दौरान भी ऐसी ही स्थिति बनी थी।

तब हाइब्रिड मॉडल की भारत की मांग मानना पड़ी थी।

एशिया कप में बाकी देशों के मैच पाकिस्तान में हुए थे।

भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे।

पाकिस्तान को इसके चलते बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था।

फाइनल और सेमीफाइनल पाकिस्तान छीन लिए गए थे।

इस बार पाकिस्तान झुकने के बिल्कुल मूड में नहीं है।

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
10.11.2024 - 12:53:39
Privacy-Data & cookie usage: