लोगों के हितों के लिए राजस्व अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ दें अपनी श्रेष्ठतम सेवा…

www.khabarwala.news

schedule
2024-07-08 | 16:32h
update
2024-07-08 | 16:32h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
लोगों के हितों के लिए राजस्व अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ दें अपनी श्रेष्ठतम सेवा…

raipur@khabarwala.news

  • प्रशासन के सुदृढ़ीकरण हेतु राजस्व अधिकारियों की जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित

कोंडागांव, 6 जुलाई 2024: कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कार्यालय के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में आयोजित कार्यशाला में अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर ने कहा कि आम जनता के प्रति संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करें और सतत सम्पर्क रखकर उनकी समस्याओं को निराकरण करने के लिए प्रयास करें।

Advertisement

 

उन्होंने कहा कि भूमि प्रबंधन का कार्य राजस्व विभाग का है इसलिए भू-अभिलेखों का नियमित तौर पर दुरुस्तीकरण करने सहित समुचित संधारण करें। वहीं आम जनता से संवेदनशीलता बरतें तथा राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निराकृत करें। राजस्व अधिकारी अपने निर्धारित मुख्यालय में रहकर दायित्व निर्वहन करें, जिससे अधीनस्थ राजस्व अमले का उत्तरदायित्व बढ़ेगी और कार्यों में गतिशीलता आएगी। इससे आम जनता में राजस्व प्रशासन के प्रति विश्वास में वृद्धि होने के साथ ही अपने कार्यों को पूरा होने की उम्मीद बढ़ती है।

 

सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए राज्य शासन के सरलीकृत नियमों का परिपालन किये जाने के निर्देश दिए गए। इस दिशा में अधिकार अभिलेख के अभाव में सामाजिक ताना-बाना,स्थानीय रीति-रिवाज, सामाजिक परंपराओं, वंशावली इत्यादि के आधार पर ग्रामसभा के प्रस्ताव के माध्यम से सामाजिक प्रस्थिति प्रमाण पत्र प्रदाय करें। शैक्षणिक सत्र के शुरुआत को देखते हुए स्कूली बच्चों को जाति,निवास और आय प्रमाण पत्र प्रदाय कार्य में अद्यतन प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने इस कार्य के लिए बीईओ,बीआरसी और संकुल समन्वयकों के माध्यम से लक्ष्य के अनुरूप प्रकरण तैयार करने कहा। वहीं युवाओं को भी प्राथमिकता के साथ उक्त सभी प्रमाण पत्र प्रदाय किये जाने के निर्देश दिए गए।

 

कार्यशाला में भू-राजस्व सहिंता 1959 (धारा 109, 110, 178, 248, 250), राजस्व पुस्तक परिपत्र, भू-अभिलेख नियमावली सहित अन्य राजस्व संबंधी अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई। जिसके तहत नामांतरण, बटवारा, सीमांकन एवं अतिक्रमण संबंधी कार्यवाही का प्रशिक्षण दिया गया।

 

इसके साथ ही न्यायालयीन प्रक्रिया एवं आदेश लेखन, नए कानून तथा राजस्व अधिकारियों के कर्तव्य एवं अधिकार विषय पर विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। इस कार्यशाला में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं रीडर शामिल हुए।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
14.09.2024 - 13:53:31
Privacy-Data & cookie usage: