आबकारी विभाग की कार्रवाई – अवैध रूप से परिवहन करते हुए 12.090 बल्क लीटर मदिरा जप्त…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 06 जुलाई 2024कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब विक्रेताओं, भण्डारण व अवैध रूप से मदिरापान कराने वालों एवं परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध धर-पकड़ अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री यदुनंदन राठौर ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम द्वारा शेरा ढाबा ग्राम सड़क चिरचारी थाना बागनदी में गजेन्द्र प्रसाद मौर्या के कब्जे से देशी मदिरा संत्री नंबर 1 (महाराष्ट्र) 46 नग पाव, गोवा व्हिस्की (मध्यप्रदेश) 13 नग पाव, रायल स्टेज व्हिस्की (महाराष्ट्र) 4 नग पाव, मेकडॉवल नंबर 1 व्हिस्की (महाराष्ट्र) 2 नग बोतल में 0.400 एमएल भरा हुआ कुल 66 नग पाव कुल मात्रा 12.090 बल्क लीटर अवैध रूप से चार पहिया वाहन मारूती सूजकी वेगनआर क्रमांक एमएच 27 एच 7430 पर परिवहन करते हुए जप्त किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनिमय के तहत दण्डनीय अजमानतीय अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक श्रीमती नेहा सिंह एवं स्टाफ श्री निजाम शाह ठाकुर, श्री नागेश निषाद, श्री अनिल सिन्हा शामिल थे। 

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी वृत्त प्रभारियों को वृत्त क्षेत्र में लगातार गश्त करने तथा अवैध मदिरा विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सहायक आयुक्त आबकारी ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा विक्रेताओं, भण्डारण एवं परिवहन करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध मदिरा विक्रय के रोकथाम के लिए होटलों, ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *