raipur@khabarwala.news
WhatsApp पर Meta AI का अपडेट आ गया है. इसकी मदद से यूजर्स मैसेजिंग ऐप बंद किए बिना सर्चिंग और सवाल आदि पूछ सकते हैं. इसका चैटबॉट भी मौजूद है और इसको पर्सनल या ग्रुप चैट में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी मदद से आप प्लानिंग आदी भी कर सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Meta AI का सीधा मुकाबला ChatGPT और Gemini से होगा.Meta AI का सीधा मुकाबला ChatGPT और Gemini से होगा.
Meta ने हाल ही में अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम Meta AI का ऐलान किया था. इसके साथ ही कहा था कि जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. अब यह Meta AI आम यूजर्स के लिए आ गया है. WhatsApp में इसका अपडेट आ गया है. Meta AI फीचर्स को WhatsApp के अंदर देखा जा सकता है.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर Meta AI का आइकन नजर नहीं आ रहा है, तो आप अपने ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपडेट कर सकते हैं. हालांकि यह जल्द ही सभी यूजर्स के पास पहुंच जाएगा. इसका मुकाबला OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini से होगा.