कृषि मंत्री ने मां के नाम रोपा पौधा…

raipur@khabarwala.news

  • एक पेड़ मां के नाम- कृषि मंत्री ने मां के नाम रोपा पौधा

बलरामपुर 05 जुलाई 2024: आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम ने अपने बलरामपुर प्रवास के दौरान विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत सनावल महाविद्यालय में ’’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत् पौधरोपण किया। उन्होंने महाविद्यालय में आम, पीपल, बरगद, नीम, मालाबार नीम, लीची सागौन नाशपाती आदि का पौधारोपण किया। कृषि मंत्री श्री नेताम ने महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों से पौधे की सुरक्षा करने की ज़िम्मेदारी के साथ संरक्षित करने के साथ प्रत्येक व्यक्ति अपने घरों के आसपास, गमलों में छोटे-छोटे पौधे लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम सबकी सहभागिता पर्यावरण संरक्षण में महती भूमिका निभा सकती है। हम सभी के छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखा जा सकता है। इस दौरान सहायक संचालक उद्यान, उपसंचालक कृषि, वन विभाग, प्राचार्य और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *