व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन व्यय लेखा में विसंगति एवं निराकरण के संबंध में ली बैठक…

raipur@khabarwala.news

– अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा संबंधी विसंगतियों का किया गया निराकरण

    राजनांदगांव 30 जून 2024भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 6 राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रंजन ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्वाचन व्यय लेखा में विसंगति एवं निराकरण के संबंध में बैठक ली। इस अवसर पर कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री संजय अग्रवाल उपस्थित रहे। व्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रंजन ने अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा संबंधी विसंगतियों का निराकरण किया। इस दौरान निर्वाचन व्यय लेखा में देखी गई त्रुटियां जिनमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित निर्वाचन व्यय की अधिकतम सीमा राशि 95 लाख रूपए से अधिक होना, निर्धारित दर सूची के अनुसार व्यय का उल्लेख नहीं किया जाना, विधिवत रूप से शपथबद्ध शपथ-पत्र का दाखिल नहीं किया जाना, बैंक रजिस्टर एवं नकदी रजिस्टर के साथ दैनंदिन लेखा रजिस्टर पर विधिवत रूप से हस्ताक्षर नहीं किया जाना, सार विवरणी (भाग-1 से भाग-4 एवं अनुसूची 1 से 11) दाखिल नहीं किया जाना या विधिवत रूप से हस्ताक्षरित नहीं किया जाना, 10 हजार रूपए से अधिक का नकद व्यय चेक द्वारा नहीं करना, बैंक खाते से इतर व्यय करना, बैंक खाते विवरणी के स्वयं-प्रमाणित प्रतियां प्रस्तुत नहीं करने के संबंध में निराकरण किया गया। इस दौरान निर्वाचन व्यय का लेखा दाखिल करने में असफलता के कारण निरहर्ता को भी बताया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री दिलीप सिंह, वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री कैलाश कुमार खुटियारे, लेखाधिकारी एवं सहायक व्यय पे्रक्षक श्री टेकेन्द्र भट्ठ, अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि श्री सुरेश एच लाल, श्री सुरेश कुमार धिंगानी एवं अन्य प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *