raipur@khabarwala.news
रायपुर, 28 जून 2024: आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री रामविचार नेताम से मंत्रालय महानदी भवन में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अधिकारी-कर्मचारी संगठन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों और छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस मौके पर खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल विशेष रूप उपस्थित थे। इस मौके पर संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी और सतनामी समाज के प्रतिनिधियों ने मंत्री श्री नेताम से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नवीन मार्कंडेय, समाज सेवी श्री विकास मरकाम सहित प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी, प्रदेश संरक्षक श्री विनोद भारती, श्री डी एल भारती, श्री चंद्रवंशी, श्री अनिल कुमार बनज, श्री ए के बंजारा, श्री संदीप पैकरा, श्री मनहरन चंद्रवंशी, श्री कैलाश नेताम तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।