raipur@khabarwala.news
बलरामपुर 28 जून 2024: कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में रविवार को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के संबंध में मार्गदर्शन किया गया। उन्होंने होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के बारे में जानकारी लेते हुए बेहतर तरीके से प्रबंधन एवं परीक्षा का संचालन करने को कहा। इस दौरान शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एन.के. देंवागन, सहायक नोडल अधिकारी श्री राजाराम लहरे नायब तहसीलदार बलरामपुर सहित परीक्षा दायित्वों में संलग्न अधिकारी उपस्थित रहे।
परीक्षा के सफल संचालन सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 30 जून 2024 दिन रविवार को प्री.बी.एड प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में प्री.डी.एल.एड की परीक्षा दोपहर 02 से 4ः15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के सफल संचालन एवं आवश्यक व्यवस्था हेतु सहायक नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु अधिकारियों को आदेशित किया गया है। जिसमें नायब तहसीलदार बलरामपुर श्री राजाराम लहरे को अनुभाग बलरामपुर के केन्द्र क्रमांक 01 से 06 तक तथा प्रभारी तहसीलदार रामानुजगंज श्री मनोज कुमार पैकरा को अनुभाग रामानुजगंज केन्द्र क्रमांक 7 से 9 तक के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया
परीक्षा के पर्यवेक्षण हेतु उड़न दस्ता टीम गठित
परीक्षा के पर्यवेक्षण कार्य हेतु उड़न दस्ता दल का भी गठन किया गया है। जिसमें दल केन्द्र क्रमांक 01 से 09 तक के लिए श्री अश्वनी चन्द्रा तहसीलदार बलरामपुर को दल प्रभारी तथा सुश्री रॉकी एक्का प्रभारी तहसीलदार डौरा, कोचली एवं श्री निशांत सिंह नायब तहसीलदार बलरामपुर को सदस्य नियुक्त किया गया है।
परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र निर्धारित
परीक्षा हेतु शासकीय महाविद्यालय बलरामपुर, सेजस हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बलरामपुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर, सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. बलरामपुर, संत जोसेफ उ.मा.वि. दर्रीडीह बलरामपुर, शासकीय उ.मा.वि. जामवंतपुर, शासकीय कन्या उ.मा.वि. तातापानी, शासकीय उ.मा.वि. आरागाही को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।