www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 26 जून 2024।स्कूली बच्चों की गर्मियों की छुट्टी खत्म होते ही आज से स्कूल खुल गए हैं। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में स्कूल के पहले दिन धूमधाम से शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। जिला स्तरीय अधिकारियों ने विभिन्न स्कूलों में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय डोंगरगढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला मुंदगांव में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई और बच्चों को तिलक लगाकर शाला प्रवेश कराया गया। बच्चों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश का वितरण किया गया। बच्चों को मध्यान्ह भोजन में खीर-पूड़ी खिलाया गया। प्रवेशोत्सव में प्राथमिक शाला के 65 बच्चों में से 60 बच्चे एवं माध्यमिक शाला के 54 बच्चों से से 45 बच्चे शामिल हुए। इस अवसर पर सरंपच श्रीमती सेवती कतलाम, एसएमसी अध्यक्ष श्री द्वारिका सिन्हा, सचिव श्री नारद सोनवानी एवं शिक्षक श्री महेन्द्र देशलहरा, ऋचा टांग, श्री लिनेश पैकरा, हेमलता सिन्हा, श्री दिनेश देशलहरे, श्री धनेश नेताम उपस्थित थे।