बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच होने के करीब, 2024 में मौसम को लेकर की थी खतरनाक भविष्यवाणी… – www.khabarwala.news

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच होने के करीब, 2024 में मौसम को लेकर की थी खतरनाक भविष्यवाणी…

www.khabarwala.news

schedule
2024-06-25 | 12:47h
update
2024-06-25 | 12:47h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच होने के करीब, 2024 में मौसम को लेकर की थी खतरनाक भविष्यवाणी…
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच होने के करीब, 2024 में मौसम को लेकर की थी खतरनाक भविष्यवाणी… – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

सोफिया (बुल्गारिया): दुनियाभर में बढ़ रही गर्मी ने आम लोगों को ही नहीं, पर्यावरणविदों को भी चिंता में डाल दिया है। जलवायु परिवर्तन पर नजर रखने वाली यूरोपीय एजेंसी कॉपरनिकस क्लाइमेट चेंज ने जून की शुरुआत में बताया था कि पिछली मई का महीना धरती के रिकॉर्ड इतिहास में सबसे गर्म मई था। इसके साथ ही यह लगातार 12वां महीना रहा, जो रिकॉर्ड तौर पर सबसे गर्म दर्ज हुआ है। यानी, धरती पिछले एक साल से लगातार जल रही है। धरती पर हो रहे इन परिवर्तनों से आज भले दुनिया भले ही हैरान हो, लेकिन दुनिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने बहुत पहले ही इसके बारे में बता दिया था।

Advertisement

बाल्कन की नास्त्रेदमस कही जाने वाली बाबा वेंगा की मौत वैसे तो 1996 में ही हो गई थी लेकिन उन्होंने उसके पहले जो भी बताया था, उसमें अधिकांश आज तक सच साबित हो रहा है। बाबा वेंगा ने साल बताया था कि साल 2024 में धरती पर मौसम में भयंकर परिवर्तन देखा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग के असर से प्राकृति आपदाओं के आने की भी भविष्यवाणी की थी। उन्होंने बताया कि 2024 में दुनिया को मौसम संबंधी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

क्या सच हो रही भविष्यवाणी

फिलहाल, गर्मी ने इस साल जैसे अपना कहर बरपाया है, उससे तो बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच होती ही दिखाई दे रही है। आंकड़े भी इसकी गवाही दे रहे हैं। साइंस एडवांस में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार ग्लोबल हीटवेव की मात्रा पहले से 67 प्रतिशत बढ़ गई है। इन हीटवेव के दौरान उच्चतम तापमान 40 साल पहले दर्ज किए गए तापमान तुलना में बढ़ गया है। अध्ययन में कहा गया है कि 1979 से 1983 तक ग्लोबल हीटवेव आमतौर पर औसतन आठ दिनों तक चलती थीं, जबकि 2016 से 2020 तक यह अवधि 12 दिनों तक बढ़ गई। विश्व मौसम संगठन ने 2024 के एक और रिकॉर्ड गर्म वर्ष के रूप में दर्ज होने की संभावना जताई है।

बाबा वेंगा ने की ये डराने वाली भविष्यवाणियां

कौन थीं बाबा वेंगा?

बाबा वेंगा का जन्म 1911 में बुल्गारिया में हुआ था। जब वे 12 साल की थीं, उसी दौरान उनकी आंखों की रोशनी चली गई, लेकिन इसके साथ ही उनके अंदर भविष्य को देख पाने की ऐसी शक्ति विकसित हुई जिसका दुनिया ने लोहा माना। बाबा वेंगा ने अमेरिका में 9/11 के हमले, प्रिंसेस डायना की मौत, ब्रेग्जिट और साल 2024 में रूस पर आतंकी हमले जैसी कई भविष्यवाणियां की थीं, जो सच साबित हुई हैं। बाबा वेंगा ने साल 5079 में दुनिया के खत्म होने की भविष्यवाणी की है।

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
10.04.2025 - 02:10:14
Privacy-Data & cookie usage: