raipur@khabarwala.news
- जल का संरक्षण, स्वच्छ पानी का उपयोग, जल जनित बीमारियों से बचने का उपाय, जल से होने वाले जल जनित रोगों, जल गुणवत्ता के संबंध में दी गई जानकारी
राजनांदगांव 22 जून 2024।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा उपखण्ड स्तर पर विभिन्न ग्रामों में योगाभ्यास किया गया। नवचेतन एवं नवोदय जनकल्याण समिति के योग प्रशिक्षकों ने ग्रामीणों एवं बच्चों के साथ सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत भवन एवं प्राथमिक शाला में योगाभ्यास कराया तथा प्रतिदिन योगाभ्यास एवं प्राणायाम के मिलने वाले शारीरिक एवं मानसिक लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योग के माध्यम से शरीर बेहतर एवं स्वस्थ रखा जा सकता है। जिस प्रकार शुद्ध पेयजल मानव जीवन के लिए अति आवश्यक है। उसी प्रकार सुखी एवं रोग मुक्त जीवन जीने के लिए, व्यक्ति को नियमित योग करना आवश्यक है। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राएं, ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया और योग के महत्व को समझा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सभी को अपने जीवन में योग को अपनाने और दूसरों को भी योग के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही जल का संरक्षण, स्वच्छ पानी का उपयोग सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जल जीवन मिशन अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान जल संरक्षण, पौधरोपण, जल से होने वाले जल जनित रोगों, जल गुणवत्ता के संबंध में जानकारी दी गई। बारिश के मौसम में जल जनित बीमारियों से बचने का उपाय, जल संरक्षण व भू-जल को रिचार्ज तरीकों से संबंध में बताया गया। योगाभ्यास में जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, स्कूल बच्चे एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण ने उत्साह से शामिल हुए।