भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा कृषक श्री एनेश्वर वर्मा को मिला नवोन्मेषी किसान सम्मान…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 07 जून 2024।भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के अध्यक्ष एवं निदेशक डॉ. अशोक सिंह द्वारा जिले के कृषक श्री एनेश्वर वर्मा को कृषि एवं संबद्ध गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान के लिए नवोन्मेषी किसान से सम्मानित किया गया। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पारागांव खुर्द के कृषक श्री एनेश्वर वर्मा आधुनिक खेती तकनीकों का उपयोग करके एकीकृत खेती को अपनाने वाले एक नवोन्मेषी किसान है। धान, गेहूं और दालों की खेती के अलावा टमाटर, मिर्च, गेंदा, आम जैसी बागवानी फसलें उगा रहे हैं तथा मवेशी और मछली पालन भी कर रहे हंै। फास्फोरस युक्त जैविक खाद का उत्पादन कर रहे हैं और खेतों में मशीनीकरण व जल संचयन को अपनाया है। श्री वर्मा ने अपने खेतों में लगी फसलों को जंगली-जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए पीवीसी पाइप और गैस लाइटर का उपयोग करके एक नवोन्मेषी ध्वनि प्रणाली विकसित की है। उन्होंने शासकीय योजनाओं का लाभ लेते हुए खेतों में छायादार, जाल, ड्रिप सिंचाई और तालाब स्थापित किया है। श्री एनेश्वर वर्मा को उन्नत कृषक पुरस्कार, डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रतन सम्मान, इंटरनेशनल ग्लोबल ग्रीन पुरस्कार, प्राइड ऑफ यंग हिन्दुस्तान, अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मान से सम्मानित किया गया है। कृषक श्री एनेश्वर वर्मा की सफलता से प्रेरित होकर विभिन्न किसानों ने अपने आजीविका में सुधार के लिए फसल उत्पादन की नवीन तकनीकों को अपनाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *