raipur@khabarwala.news
बलरामपुर 31 मई 2024: महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर के द्वारा वर्तमान में तेज गर्मी को देखते हुए आदेश जारी कर जिले में संचालित होने आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। पूर्व आदेश में आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन की अवधि को 04 घण्टे निर्धारित करते हुए प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक करने के निर्देश जारी किए गये थे। वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी के दृष्टिगत कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का के द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्रातः 07 बजे से 09 बजे तक संचालित करने के निर्देश जारी किए गये हैं। गर्मी कम होते ही पुनः 01 जुलाई 2024 तक आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक किया जाएगा। 01 जुलाई के पश्चात् आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन का समय यथावत प्रातः 09ः30 बजे से 03ः30 बजे तक किया जाएगा।