किसानों की आय बढ़ाने के लिए संभावनाओं की तलाश करने की जरूरत…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 29 मई 2024कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट के कलेक्टर कक्ष में खाद-बीज वितरण के संबंध में उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, प्रबंधक बीज निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की संयुक्त समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि जिले में खाद-बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। उन्होंने खेती किसानी कार्य को देखते हुए खाद -बीज के अग्रिम उठाव के लिए वितरण के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक किसान तक खाद-बीज उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित करें। किसानों के साथ किसी तरह का धोखा नहीं होना चाहिए। समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज उपलब्ध हो जाना चाहिए। इसके लिए खाद एवं बीज की गुणवत्ता का परीक्षण करते रहें। उन्होंने कहा कि किसानों को धान के बदले अन्य फसल लेने के लिए प्रोत्साहित करें और इसके लिए समन्वित तरीके से सक्रियतापूर्वक कार्य करें। किसानों के हित में तथा उनके आय में बढ़ोत्तरी हो इसके लिए सभी अपने अनुभवों के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। वैज्ञानिक तरीके से खेती-किसानी तथा फसलों से संबंधित समस्या एवं उनका समाधान, फसलों की वेरायटी की पूरी जानकारी होनी चाहिए। किसानों की आय बढ़ाने के लिए संभावनाओं की तलाश करें। समूह में कृषि करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें। पपीता केला एवं अन्य फल तथा चना एवं मिर्च जैसी फसलें कलस्टर में लगाने के लिए प्रेरित करें। सामूहिक रूप से कृषि करने पर किसानों को फायदा मिलेगा। 40 से 50 एकड़ में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी को लक्ष्य देते हुए सामूहिक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इसके अच्छे परिणाम मिलेगे और लागत कम आएगी। छोटे किसानों को मिलेट्स, दलहन, तिलहन जैसी फसल लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हमारे देश के किसानों को एक्सपोर्ट आरिएंटेड किसान बनाने की जरूरत है। बहुत सी फसलें ऐसी हैं जो धान से ज्यादा लाभकारी है। 

बैठक में बताया गया कि जिले में खरीफ 2024 अंतर्गत 32355 मीट्रिक टन रासायनिक खाद भण्डारण किया गया है, जो कुल भंडारण का लगभग 73 प्रतिशत है। जिसमें से 21168 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण किसानों को किया जा चुका है तथा 11187 मीट्रिक टन रासायनिक खाद शेष है। जिसमें यूरिया 13599.2 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट 4385.8 मीट्रिक टन, डीएपी 7620.3 मीट्रिक टन, एनपीके 4228.8 मीट्रिक टन, पोटाश 2521.4 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का भण्डारण किया गया है। किसानों को यूरिया 9312.7 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट 2554 मीट्रिक टन, डीएपी 5773 मीट्रिक टन, एनपीके 2095.7 मीट्रिक टन, पोटाश 1333.9 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का वितरण किया गया है। इसी तरह जिले में 8803.90 क्विंटल बीज का भंडारण हो चुका है और किसानों को 3271.40 क्विंटल बीज वितरण किया जा चुका है तथा 5532.50 क्विंटल बीज किसानों के वितरण के लिए शेष है। धान, सोयाबीन, अरहर, उड़द, तिल, मूंग, कुल्थी, कोदो, कुटकी, सन, रागी, मुंगफली, मक्का बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डेय, प्रबंधक बीज निगम श्री बीके साहू, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं सुश्री शिल्पा अग्रवाल, जिला विपरण अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *