चक्रवाती तूफान रेमल: 26 मई को आएगा भीषण चक्रवात, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में अलर्ट जारी…

www.khabarwala.news

schedule
2024-05-24 | 14:43h
update
2024-05-24 | 14:43h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
चक्रवाती तूफान रेमल: 26 मई को आएगा भीषण चक्रवात, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश में अलर्ट जारी…

raipur@khabarwala.news

नई दिल्ली।  मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा चक्रवाती तूफान 26 मई (रविवार) को एक गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल के रूप में पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के तटों के पास पहुंचने की संभावना है। आईएमडी ने कहा, ‘पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण बंगाल की खाड़ी पर बना कम दबाव का क्षेत्र पिछले 12 घंटों के दौरान उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है।’

Advertisement

26 मई तक चक्रवात के टकराने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, यह उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा। 25 मई की सुबह तक पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान के रूप में तीव्र हो जाएगा। इसके बाद यह करीब उत्तर की ओर बढ़ेगा। 26 मई की शाम तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों के पास पहुंच जाएगा।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

इस बीच IMD ने पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों, उत्तरी ओडिशा के आसपास के जिलों और पूर्वोत्तर भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 26 और 27 मई को हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है। वहीं, पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण मणिपुर के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में भारी बारिश के साथ कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है।

चलेगी तूफानी हवाएं

आईएमडी ने मछुआरों के लिए भी चेतावनी जारी है। उन्हें 26 मई तक बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग और 27 मई की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में न जाने की सलाह दी है। वहीं, 25 मई की शाम से बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और उससे सटे उत्तरी ओडिशा के तटों पर 40-50 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाएं चलने की संभावना है, जो 60 किमी प्रति घंटे तक हो सकती हैं। आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. सोमनाथ दत्ता ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि 26 मई को चक्रवात के बांग्लादेश और निकटवर्ती पश्चिम बंगाल तट से टकराने की संभावना है। यह भीषण चक्रवात तूफान के रूप में तट को पार करेगा। चक्रवात का नाम रेमल है।

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
16.11.2024 - 08:59:36
Privacy-Data & cookie usage: