शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया समर कैम्प का अवलोकन..

www.khabarwala.news

schedule
2024-05-22 | 15:32h
update
2024-05-22 | 15:32h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया समर कैम्प का अवलोकन..

raipur@khabarwala.news

Advertisement

    राजनांदगांव 22 मई 2024कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के शासकीय शालाओं में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल के निर्देशन में समर कैम्प के लिए स्कूलों में अच्छी व्यवस्थाएं की गई है। जहां बच्चे बड़े उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह एवं समग्र शिक्षा सहायक परियोजना समन्वयक श्री मनोज मरकाम द्वारा सर्वेश्वर दास आत्मानंद स्कूल, स्टेट स्कूल एवं आत्मानंद स्कूल सुकुलदैहान में आयोजित समर कैंप का अवलोकन किया गया। जहां पर बच्चों द्वारा शिक्षकों के सहयोग से अलग-अलग गतिविधियां की गई। समर कैम्प में बच्चे योग सीख रहे हैं और बच्चे क्रिकेट खेलना, मेहंदी लगाना सीख रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों ने स्थानीय खेलों के माध्यम से भी समर कैम्प का आनंद लिया और बच्चों में काफी उत्साह भी समर कैम्प को लेकर देखा गया।

इसी कड़ी में जिले के समग्र शिक्षा के एडीपीओ श्री पीआर झाडे एवं सहायक परियोजना समन्वयक श्री एमआर अंसारी द्वारा डोंगरगढ़ विकासखंड में समर कैंप का जायजा लिया गया। जहां उनके द्वारा कंडरापारा डोंगरगढ़ एवं मोरकुटुंब छुरिया के स्कूलों का अवलोकन किया गया। जिसमें शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों ने समर कैम्प के इस बेहतर आयोजन की सराहना की। बच्चों द्वारा किये जा रहे अलग-अलग गतिविधियों का अवलोकन किया गया और बच्चों एवं शिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
24.11.2024 - 16:31:11
Privacy-Data & cookie usage: