एक बार फिर छत्तीसगढ़ पुलिस ने खूंखार नक्सलियों को धर दबोचा …

raipur@khabarwala.news

12 खूंखार हत्यारे नक्सली भेष बदल कर घूम रहे थे जंगल में, फोर्स ने दबे पांव मारा धावा और धर दबोचा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस ने खूंखार नक्सलियों को धर दबोचा है। मंगलवार को एक इनामी सहित 12 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सुकमा से 10 व दंतेवाड़ा से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इन सभी पर कई संगीन वारदात में शामिल होने का पुलिस ने आरोप लगाया है।
नक्सल उन्मूलन अभियान के (CG naxal eradication) तहत जिला बल, डीआरजी सुकमा एवं कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी दुलेड़, बोट्टेतोंग, रासापल्ली, पीनाचंदा, ईरापल्ली, मेट्टामुड़ेम व आस-पास रवाना हुई थी। अभियान के दौरान दुलेड़ के पास जंगल में सादे वेश-भूषा धारण किये हुए कुछ संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने 10 व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ करने पर इनमें एक लाख के इनामी माड़वी बुस्का सहित , माड़वी जोगा, पदाम जोगा, सोड़ी गंगा, माड़वी हुंगा, सोड़ी मूड़ा , मड़कम देवा, मड़कम हिंगा, वेट्टी हुंगा सहित दस को गिरफ्त में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *