raipur@khabarwala.news
खिलाडिय़ों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
– प्रशिक्षण शिविर में 14 खेल विधाओं में 1158 खिलाड़ी हुए शामिल
राजनांदगांव 22 मई 2024।कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल आज अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सभी खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में खिलाडिय़ों ने विभिन्न खेलों की बारीकियां सीखी है, जिससे वे अपने खेल प्रतिभा को और अधिक निखार सकते हैं। जिले में इस तरह के प्रशिक्षण शिविर से खेल का वातावरण बनेगा और नए खिलाडिय़ों का रूझान खेलों की ओर होगा। जिससे प्रदेश व देश को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि खेल से शरीर स्वस्थ रहता है। इससे टीमवर्क और नेतृत्व की भावना बढ़ती है। खेल के माध्यम से जीवन में ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी। कलेक्टर ने प्रशिक्षकों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री ए एक्का ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 से 15 मई 2024 तक किया गया। 21 दिनों तक चले नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में खिलाडिय़ों को निर्धारित खेल मैदानों पर खेल संघों, प्रशिक्षकों, अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाडिय़ों, वरिष्ठ खिलाडिय़ों द्वारा हॉकी, तीरंदाजी, नेटबॉल, फुटबॉल, कराते, व्हॉलीबॉल, हैण्डबॉल, थ्रो बॉल, कबड्डी, खो-खो, भारोत्तोलन, सॉफ्टबॉल, लॉन टेनिस एवं एथलेटिक्स कुल 14 खेल विधाओं में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बालक एवं बालिका वर्ग में कुल 1158 खिलाड़ी शामिल हुए।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, आरआई राजनांदगांव श्री लोकेश कुमार कसेर, छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष श्री फिरोज अंसारी, अंतर्राष्ट्रीय व्हॉलीबॉल खिलाड़ी श्रीमती रेखा पदम, जिला कीड़ा अधिकारी श्रीमती उषा चटर्जी, मंच संचालन श्री शैलेन्द्र तिवारी, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी श्री मृणाल चौबे, श्री जन्मेजय सिंह बहादुर, श्री श्रेयांस बहादुर, श्री अभिषेक खण्डेलवाल, जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव श्री अशोक श्रीवास, भारोत्तोलन कोच दिग्विजय स्टेडियम श्री अजय लोहार, कराते कोच ममता नगर श्री कमल पूजन, कराते कोच कस्तुरबा महिला मण्डल श्री दुर्गेश साहू, खेलो इंडिया लघु केन्द्र हॉकी कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम श्री शकील अहमद, हॉकी कोच साई श्री अमित माथुर, व्हॉलीबॉल कोच स्टेट स्कूल श्रीमती संध्या पदम, कबड्डी कोच कमला कॉलेज श्री ललित साहू एवं हरिश साहू, नेटबॉल कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम श्री जानकी शरण कुशवाहा एवं भोजराज साहू, तिरंदाजी कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम श्री राहूल साहू, फुटबॉल कोच बजरंगपुर नवागांव श्री दरवेश कामड़े, फुटबॉल कोच विज्ञान महाविद्यालय श्री किशोर माहेश्वरी, फुटबॉल कोच वाईडनियर स्कूल श्री राजेश निर्मलकर, लॉन टेनिस कोच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम श्री अंकुर सिंह, हैण्डबॉल कोच स्टेट स्कूल श्री रज़ा कुरैशी, थ्रो बॉल कोच स्टेट स्कूल श्री गितेश बन्धे, एथलेटिक्स कोच शंकरपुर श्री शैलेन्द्र तिवारी, व्हॉलीबॉल संघ के श्री आबिद बेग, टैक्निशियन हॉकी संघ श्री कृष्णा यादव सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।