मतगणना स्थल में आवश्यक व्यवस्था हेतु अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व…

www.khabarwala.news

schedule
2024-05-20 | 14:25h
update
2024-05-20 | 14:25h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
मतगणना स्थल में आवश्यक व्यवस्था हेतु अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व…

raipur@khabarwala.news

  दुर्ग, 20 मई 2024: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के मतगणना हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने नोडल प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार मतगणना कार्य 04 जून 2024 को श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई में किया जाएगा। जिसके सफल संचालन के लिए मतगणना स्थल के संपूर्ण व्यवस्था के नोडल अधिकारी श्री अश्वनी कुमार देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग तथा श्री लोकेश चंद्राकर आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग संयुक्त रूप से रहेंगे। इनके मागदर्शन में मतगणना संबंधी विभिन्न कार्य व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी, सहयोगी अधिकारी एवं कर्मचारी की नियुक्ति की गई है। जिसके अंतर्गत मतगणना स्थल में कानून व सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व श्री अरविन्द कुमार एक्का अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी दुर्ग एवं श्री अभिषेक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग को दिया गया है। मतगणना से संबंधित संपूर्ण प्रशिक्षण, मतगणना हेतु कर्मचारियों का रेण्डमाईजेशन एवं विधानसभावार नियुक्ति आदेश जारी करने का दायित्व श्री अश्वनी कुमार देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग को दिया गया है। मतगणना संबंधी सामग्रियों की चेक लिस्ट अनुसार उपलब्ध कराना, स्टेशनरी एवं फोटोकापी इत्यादि की व्यवस्था का दायित्व श्री महेश सिंह राजपूत डिप्टी कलेक्टर दुर्ग, श्रीमती पुष्पलता ध्रुव जिला पंजीयक दुर्ग एवं सुश्री ममता टावरी तहसीलदार संबद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को सौंपा गया है। मतगणना स्थल में बेरिकेटिंग तथा दिव्यांग जनों हेतु रैम्प की व्यवस्था एवं सहायता केंद्र की स्थापना का दायित्व श्री लवकेश ध्रुव डिप्टी कलेक्टर दुर्ग एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़क) दुर्ग को सौंपा गया है। मतगणना से संबंधित वीडियोग्राफी हेतु श्रीमती मोनिका वर्मा आयुक्त नगर पालिक निगम रिसाली को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं निर्वाचन नियम पुस्तक तथा मतगणना से संबंधित प्रारूप उपलब्ध कराना तथा जानकारी आयोग को प्रेषित किये जाने का दायित्व श्री बजरंग दुबे अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग, श्रीमती क्षमा यदु तहसीलदार संबद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग, श्री चंद्रशेखर कंवर नायब तहसीलदार, संबद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग, श्री संतोष कुमार त्रिपाठी निर्वाचन पर्यवेक्षक, श्री विकास पंचाक्षरी प्रभारी प्राचार्य मॉडल कॉलेज धनोरा, श्री मुकेश सिंह ठाकुर डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, श्री जयेश मुंडा सहायक ग्रेड 3, श्री धर्मेंद्र जालान कुशल परिचारक, श्री गौरव देवांगन सहायक ग्रेड 3, श्री हरीश वागद्रे डाटा एंट्री ऑपरेटर, श्री के. रमेश नायडू सहायक ग्रेड 3, श्री खोमेन्द्र हरदेल भृत्य एवं श्री विकास चौधरी भृत्य को सौंपा गया है। 

Advertisement

इसी प्रकार मतगणना स्थल में पार्किंग, परिवहन एवं साफ सफाई व्यवस्था का दायित्व पुलिस अधीक्षक दुर्ग, डीएसपी, ट्रैफिक एवं उनका अमला तथा आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग/भिलाई को सौंपा गया है। विधानसभा टेबुलेशन कार्य का दायित्व श्री उत्तम ध्रुव डिप्टी कलेक्टर दुर्ग को सौंपा गया है। डाक मतपत्र की मतगणना का दायित्व श्री दशरथ सिंह राजपूत आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा नोडल अधिकारी डाक मतपत्र को एवं श्री सी.बी.साहू उप कोषालय अधिकारी एवं सहायक नोडल डाक मतपत्र को दिया गया है। मतगणना स्थल में मतगणना हॉल के अतिरिक्त आवश्यक कक्षों की व्यवस्था की जिम्मेदारी श्री अजीत चौबे अधीक्षक भू अभिलेख जिला कार्यालय दुर्ग को, मतगणना स्थल में निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था, दूरभाष एवं इंटरनेट व्यवस्था हेतु कार्यपालन अभियंता सीएसपीडीसीएल दुर्ग, डिवीजनल इंजीनियर बीएसएनएल, अनुविभागीय अधिकारी बीएसएनएल एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, चिप्स/स्वान जिला कार्यालय दुर्ग को दायित्व सौंपा गया है। मीडिया सेंटर हेतु श्री एम.एस. सोरी उपसंचालक जनसंपर्क एवं श्री आर. नटेश सहायक संचालक जनसंपर्क दुर्ग को, चिकित्सा व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग को, खाद्य व्यवस्था, भोजन, स्नैक्स एवं चाय की व्यवस्था हेतु श्री सी.पी. दीपांकर खाद्य नियंत्रक दुर्ग, एएफओ सर्व तथा खाद्य निरीक्षक सर्व को दायित्व दिया गया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समन्वय व्यवस्था हेतु श्री आदित्य कुंजाम अधीक्षक भू-अभिलेख दुर्ग एवं श्री अजय मरावी सहायक अधीक्षक भू अभिलेख को, मतगणना स्थल पर महिला कर्मियों की आवश्यक व्यवस्था हेतु श्रीमती लता युगल उर्वशा डिप्टी कलेक्टर दुर्ग एवं श्रीमती योगिता बंजारे नायब तहसीलदार संबद्ध जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को एवं कोटवार/चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रशिक्षण हेतु सर्व रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपसंचालक पंचायत एवं समाज कल्याण दुर्ग को दायित्व सौंपा गया है। कम्प्यूटर अनुप्रयोग, मतगणना परिणामों का सारणीकरण, मतगणना का परिणाम पत्रक तैयार करना, विभिन्न जानकारी प्रपत्रों को कम्प्यूटर में फीड करने का दायित्व श्री एल.बी. सिंह जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दुर्ग एवं सुश्री छाया साहू सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को दिया गया है। प्रत्येक मतगणना हॉल में निर्बाध विद्युत व्यवस्था एवं पॉवर बैकअप के लिए जनरेटर की व्यवस्था हेतु डिवीजनल इंजीनियर सीएसपीडीसीएल, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग (विद्युत एवं यांत्रिकी) संभाग दुर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (विद्युत एवं यांत्रिकी) संभाग दुर्ग को दायित्व दिया गया है। प्रत्येक मतगणना कक्ष में ब्लैकबोर्ड की व्यवस्था हेतु श्री अरविन्द कुमार मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग, मतगणना हॉल में फायर एक्सटिंग्यूशर तथा मतगणना स्थल में फायर ब्रिग्रेड की व्यवस्था हेतु जिला सेनानी आपातकालीन सेवाएं एवं अग्निशमन जिला दुर्ग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई एवं आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग/भिलाई को दायित्व सौंपा गया है।

इसी क्रम में संचार केंद्र और उनके उपकरण, हॉटलाईन, लैण्डलाईन फोन, कम्प्यूटर, फोटोकॉपी मशीन, टी.वी. इंटरनेट और प्रिंटर की व्यवस्था का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग एवं जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग को, फार्म 17 सी पीठासीन की डायरी, पीठासीन का घोषणा पत्र, मॉकपोल प्रमाण पत्र, रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराने का दायित्व श्री पुनीत राम वर्मा सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, श्री दानेश्वर साहू राजस्व निरीक्षक परिवर्तित भूमि शाखा, श्री श्यामलाल साहू सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा दुर्ग, श्री शंकर तिवारी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, श्री तीरथ राम नागवंशी सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, श्री नागरे सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख एवं श्री मधुसूदन टेम्बुरकर राजस्व निरीक्षक दुर्ग को दिया गया है। मतगणना स्थल में पेयजल की व्यवस्था का दायित्व कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संभाग दुर्ग एवं कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग दुर्ग को, मतगणना स्थल में महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय, सफाई सामग्री इत्यादि की व्यवस्था का दायित्व आयुक्त नगर पालिक निगम दुर्ग/भिलाई/भिलाई चरोदा/रिसाली, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद जामुल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत अहिवारा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत धमधा को सौंपा गया है। मतगणना अधिकारी/कर्मचारियों को मानदेय वितरण का दायित्व श्री राघवेंद्र सिंह जिला कोषालय अधिकारी दुर्ग एवं श्री धींवर सहायक लेखा अधिकारी जिला निर्वाचन कार्यालय दुर्ग को, मतगणना कार्य में नियोजित अधिकारी/कर्मचारी (मतगणना प्रेक्षक, मतगणना सहायक एवं माईक्रो आब्जर्वर तथा अन्य मतगणना कार्य में संलग्न सभी कर्मचारियों के) मोबाईल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस को सुरक्षित रखने का दायित्व श्री पुरेन्द्र कोर्सेवाड़ा राजस्व निरीक्षक दुर्ग, श्री रवि शर्मा पटवारी हल्का नं. 19 दुर्ग, श्री टीकू राम सार्वा पटवारी कसारीडीह दुर्ग एवं श्री छगन लाल सिन्हा पटवारी को सौंपा गया है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
12.11.2024 - 23:26:41
Privacy-Data & cookie usage: