कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारियों को किया नियुक्त…

www.khabarwala.news

schedule
2024-05-17 | 16:47h
update
2024-05-17 | 16:47h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
कलेक्टर ने मतगणना स्थल पर आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारियों को किया नियुक्त…

raipur@khabarwala.news

    राजनांदगांव 17 मई 2024कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मंगलवार 4 जून 2024 को छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कॉर्पोरेशन बसंतपुर परिसर राजनांदगांव में होने वाले मतगणना की आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया है। इसके अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह को मतगणना प्रभारी अधिकारी एवं मतगणना से संबंधित सभी आदेश निर्देश जारी करना, मतगणना से संबंधित सभी अधिकारी-कर्मचारी तथा राजनैतिक दलों को प्रशिक्षण का कार्य सौंपा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा को टेलीफोन, कम्प्यूटर सेट, इंटरनेट कनेक्टिविटी, फोटोकॉपी विभिन्न ड्यूटी आदेश जारी करना एवं सीसीटीवी, वीडियोग्राफी की व्यवस्था का दायित्व दिया गया है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ श्री उमेश कुमार पटेल, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव श्री अतुल विश्वकर्मा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव श्री मनोज कुमार मरकाम, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर को मतगणना में लगे अधिकारी, कर्मचारियों, एजेंट को पास जारी करना, मतगणना की जानकारी देने का कार्य सौंपा गया है। नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता एवं नगर निगम सचिव श्री संजीव मिश्रा को सभी मतगणना कक्ष, परिसर में साफ-सफाई हेतु सफाई कर्मचारियों एवं डस्टबीन की व्यवस्था, परिसर में पर्याप्त पेयजल टैंकर एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था, पर्याप्त अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था, पेयजल स्टॉल कर्मचारी की व्यवस्था करने कहा गया है। अपर कलेक्टर श्री सीएल मार्कण्डेय एवं उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर को पोस्टल बैलेट की गणना के संबंध में समस्त आवश्यक तैयारी ईटीपीबीएस सहित स्कैनिंग, पोस्ट ऑफिस से समन्वय स्थापित कर पोस्टल बैलेट प्राप्त करना, मतगणना तिथि 4 जून 2024 को सुबह 6 बजे प्राप्त सभी पोस्टल बैलेट मतगणना स्थल पर उपलब्ध करने का कार्य सौंपा गया है। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री अरविन्द कुमार चौहान को मतगणना स्थल पर टेबल, चेयर, बेरिकेटिंग, सोफा, सूचना फ्लैक्स सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था करने की जिम्मेदारी दी गई है। 

Advertisement

इसी तरह जिला खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा को मतगणना स्थल पर चाय, नाश्ता, भोजन की व्यवस्था, जिला पंजीयक श्रीमती प्रियंका श्रीरंगे को आरओ व एआरओ एवं 14 मतगणना टेबल, डाक मतपत्र गणना टेबल में माइक्रो आब्जर्वरों की नियुक्ति तथा प्रशिक्षण व रेडमाइजेशन की व्यवस्था, जिला कोषालय अधिकारी श्री दिलीप कुमार सिंह को मतगणना तिथि को समय पर स्ट्रांग खोलने की तैयारी तथा स्ट्रांग रूम से कन्ट्रोल यूनिट का प्रदाय एवं वापसी जमा करना, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल को प्रत्येक मतगणना कक्ष में व्हाईट एवं ग्रीन बोर्ड की व्यवस्था करना, बोर्ड में लिखने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी आदेश निर्वाचन शाखा से जारी करावाने तथा एजेंटों के बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था, सहायक संचालक कौशल विकास विभाग श्री देवेन्द्र माहेश्वरी को एवं उप अभियंता परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 1 प्रधानमंत्री सड़क योजना श्री सुशील वर्मा को परिणाम की घोषणा, स्टेज में फ्लैक्ट लगाना, माईक, लोगों के बैठने की व्यवस्था सहित स्टेज में अन्य आवश्यक व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री समीर शर्मा एवं कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग श्री जीडी रामटेके को लाईजन ऑफिसर का कार्य सुनिश्चित करना एवं मतगणना स्थल पर प्रेक्षक के साथ उपस्थित रहकर कार्य संपादित करना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन को मतगणना स्थल पर चिकित्सा दल की व्यवस्था, हेल्थ केयर सेन्टर एवं एम्बुलेन्स की व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल श्री आलोक दुबे को मतगणना स्थल एवं परिसर में जनरेटर व निरंतर विद्युत प्रवाह सुनिश्चित करना, जिला सेनानी नगर सेना श्री अरूण कुमार सिंह को मतगणना स्थल पर फायर ब्रिगेड एवं रेत आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था, जिला सूचना एवं विज्ञान केन्द्र श्री संतोष कुमार सिंह को मतगणना कार्यों हेतु दलों का गठन, रेडमाइजेशन, सारणीकरण, परिणाम की घोषणा आदि एनआईसी से संबंधित कार्यों को संपादित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग विद्युत एवं यांत्रिकी श्री जितेन्द्र राजपाली को मतगणना स्थल पर जनरेटर एवं माईक की व्यवस्था निरंतर विद्युत प्रवाह की व्यवस्था सुनिश्चित करना, प्रमाण पत्र वितरण स्थल पर माईक की व्यवस्था करना, मतगणना कक्षों में पर्याप्त पंखों की व्यवस्था करना तथा प्रेक्षक कक्ष हेतु टीव्ही एवं एसी की व्यवस्था करना, उप संचालक जनसंपर्क डॉ. उषा किरण बड़ाईक को मतगणना स्थल पर पत्रकार, टीव्ही, स्वल्पाहार एवं आकाशवाणी टीम की व्यवस्था एवं मतगणना की जानकारी मतगणना स्थल पर पत्रकारों की बैठक एवं पास की व्यवस्था करने कहा गया है। प्राचार्य डॉ. बल्देवप्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर श्री कैलाश शर्मा, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेड़ेसरा श्री दीपक ठाकुर, प्राध्यापक शासकीय विज्ञान महाविद्यालय श्री आशानंद माखिजा एवं व्याख्याता डॉ. बल्देवप्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर श्री भूपेश साहू को मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारी को आवश्यक प्रशिक्षण का कार्य सौंपा गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरप्रीत कौर एवं सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रीत लाल खुटेल को विविध कार्य तथा डिप्टी कलेक्टर श्री श्रीकांत कोर्राम को मतगणना स्थल पर लेखन सामग्री एवं मतगणना सामग्री की निर्वाचन स्टोर व स्टाऊ के साथ सम्पूर्ण व्यवस्था करने का दायित्व सौंपा गया है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
18.11.2024 - 05:09:21
Privacy-Data & cookie usage: