विश्व उच्चरक्तचाप दिवस आज, उच्चरक्तचाप से संबंधित बीमारियों के रोकथाम के लिए किया जाएगा जागरूक…

raipur@khabarwala.news

    राजनांदगांव 16 मई 2024कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में विश्व उच्चरक्तचाप दिवस 17 मई 2024 को उच्चरक्तचाप से संबंधित बीमारियों के रोकथाम हेतु स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के लिए नागरिकों को जागरूक करने जिला एवं विकासखंड स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि विश्व उच्चरक्तचाप दिवस के इस वर्ष का थीम ‘अपने रक्तचाप को सही तरीके से मापें, इसे नियंत्रित करें अधिक समय तक जीवित रहेंÓ है। उन्होंने बताया कि उच्चरक्तचाप एवं मधुमेह स्क्रिनिंग कैंप का आयोजन सार्वजनिक एवं शासकीय कार्यालयों में किया जाएगा। जिसमें सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, पीएचसी, एसएससी, यूपीएचसी, यूएचडब्लूसी शामिल है। उच्चरक्तचाप एवं मधुमेह के रोकथाम के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ग्राम सभा में आम जनता को उच्चरक्तचाप संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी। विश्व उच्चरक्तचाप दिवस का आयोजन जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर सहित अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *