नांदेड में IT की रेड, मिली 170 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति…

raipur@khabarwala.news

8 KG सोना, 14 करोड़ कैश और 72 घंटे… नांदेड में IT का बड़ा एक्शन, मिली 170 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति

महाराष्ट्र के नांदेड में आयकर विभाग (Income tax department) ने एक साथ कई ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. लगातार 72 घंटे तक चली छापेमारी में 8 किलो सोना, 14 करोड़ कैश सहित कुल 170 करोड़ की संपत्ति मिली है, जिसे जब्त कर लिया गया है. अधिकारियों को कैश गिनने में करीब 14 घंटे लग गए.

छापेमारी के दौरान मिला कैश.छापेमारी के दौरान मिला कैश.

महाराष्ट्र के नांदेड शहर में आयकर विभाग (Income tax department) ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां IT टीम ने भंडारी फाइनेंस व आदिनाथ कोऑपरेटिव बैंक (Adinath Multi State Cooperative Bank and Bhandari Finance ) पर छापा मारा. इस दौरान करोड़ों की बेहिसाब संपत्ति (unaccounted property) मिली है, जिसे आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है. कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में कैश मिला, जिससे गिनने में 14 घंटे लग गए.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *